अन्नाद्रमुक के महासचिव और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी के. पलानीस्वामी (ईपीएस) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि सेंगोल (ऐतिहासिक स्वर्ण राजदंड) तमिलनाडु का गौरव है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्र में नए संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष की सीट के पास सेंगोल लगाने के लिए आभार प्रकट किया है।
पलानीस्वामी ने कहा कि सेंगोल तमिल गौरव, विरासत और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करता है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने रिकॉर्ड समय में संसद के निर्माण पर भी बधाई दी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS