दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मीडिया की मदद से माहौल बनाने वाले बयान पर आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी ने पलटवार किया है। उन्होंने रविवार को कहा, जब इतना ही कॉन्फिडेंस तो एमसीडी चुनाव से क्यों भाग रहे हैं?
आतिशी ने कहा, क्यों आप संसद में बिल लेकर आए, जिसका सिर्फ एक मकसद था कि एमसीडी चुनाव को टाला जा सके। यदि आपको इतना भरोसा है कि अरविंद केजरीवाल जी मोदी जी के सामने चुनाव नहीं जीत सकते तो एमसीडी के चुनाव कराएं।
उन्होंने कहा, इससे सबको पता चल जाएगा कि क्या होता है? हमें लगता है, मोदी जी को केजरीवाल जी से डर लगता है, तभी देश की इतनी बड़ी पार्टी केजरीवाल जी के सामने छोटे चुनाव में सामना नहीं करना चाहती। इसका मतलब एक ही है, पूरे देश में एक ही नेता हैं केजरीवाल, जिनसे प्रधानमंत्री मोदी जी डरते हैं।
दरअसल, शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी की पंजाब की जीत पर कहा था, अरविंद केजरीवाल कभी-कभी मीडिया की सहायता से माहौल बना देते हैं, लेकिन धरातल पर उनके समर्थन में कोई माहौल नहीं है। वह पहले मोदी जी के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं। आपने उनकी स्थिति देखी है।
वे उत्तर प्रदेश में एक भी सीट नहीं जीत पाए। क्या आपने उत्तराखंड, गोवा में उनकी हालत देखी? कभी-कभी वे मीडिया के माध्यम से माहौल बना देते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS