Advertisment

लोक सभा में आज फिर फेंका गया अध्यक्ष के आसन पर कागज, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

लोक सभा में आज फिर फेंका गया अध्यक्ष के आसन पर कागज, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

author-image
IANS
New Update
New Delhi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

अडानी मसले पर जांच के लिए जेपीसी गठन की मांग और राहुल गांधी की लोक सभा सदस्यता रद्द करने को लेकर कांग्रेस के सांसदों ने बुधवार को भी लोक सभा में जमकर हंगामा किया। बुधवार को एक बार फिर कांग्रेस सांसदों ने कागज फाड़ कर अध्यक्ष के आसन की तरफ फेंका और उन्हें काले कपड़े भी दिखाए। हंगामे और नारेबाजी के कारण लोक सभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

बुधवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही काले कपड़े पहने कांग्रेस सांसदों ने वेल में आकर प्लेकार्ड लहराना और नारेबाजी करना शुरू कर दिया। इस दौरान अध्यक्ष के आसन पर बैठे पीठासीन सभापति भर्तृहरि महताब ने लगातार सदन की कार्यवाही को चलाने की कोशिश की। उन्होंने वेल में आकर हंगामा कर रहे सांसदों से प्रश्नकाल को बार-बार चलने देने की अपील करते हुए कहा कि सदन चलाना सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान कांग्रेस सांसद एक बार फिर कागज फाड़ कर उसे अध्यक्ष के आसन की तरफ फेंकते और उन्हें काले कपड़े दिखाते नजर आए।

हंगामा और नारेबाजी लगातार जारी रहने पर पीठासीन सभापति भर्तृहरि महताब ने लोक सभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment