logo-image

दिल्ली में ट्रेन की चपेट में आकर 3 की मौत

दिल्ली में रेल पटरियों को पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि यह घटना सुबह करीब 7.15 बजे उस समय हुई जब वे नांगलोई के पास रेलवे पटरी पार करने की कोशिश कर रहे थे .

Updated on: 29 Oct 2018, 11:25 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली में रेल पटरियों को पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि यह घटना सुबह करीब 7.15 बजे उस समय हुई जब वे नांगलोई के पास रेलवे पटरी पार करने की कोशिश कर रहे थे और बीकानेर-दिल्ली एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. सरकारी रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस के साथ रेलवे सुरक्षा बल इस मामले की जांच कर रही है.  

और पढ़ें : जकार्ता से सुमात्रा जा रहा विमान बीच रास्ते में क्रैश, कुल 189 लोग थे सवार

बता दें कि 19 अक्टूबर को दहशहा के दौरान रावण दहन देख रहे लोगों के ट्रेन की चपेट में आने से करीब 60 लोगों की मौत हो गई. भीड़ रेलवे ट्रैक पर चली गई थी, जिस पर सामने आ रही ट्रेन चढ़ गई.