चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने महत्वपूर्ण निर्देशन दस्तावेज जारी किया

चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने महत्वपूर्ण निर्देशन दस्तावेज जारी किया

चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने महत्वपूर्ण निर्देशन दस्तावेज जारी किया

author-image
IANS
New Update
new content

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

हाल ही में चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 14वीं पंचवर्षीय योजना के अधीन विदेशी व्यापार के उच्च गुणवत्ता वाले विकास की योजना जारी की। इस दस्तावेज में वर्ष 2035 तक विदेशी व्यापार के उच्च गुणवत्ता वाले विकास की संभावना का वर्णन किया गया। साथ ही, 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान व्यापार की समग्र शक्ति को और मजबूत करने, समन्वय व नवाचार के स्तर को और उन्नत करने, सुचारू संचालन की क्षमता को और बढ़ाने, व्यापार के खुलेपन व सहयोग को और गहन करने, और व्यापार सुरक्षा प्रणाली में और सुधार करने का लक्ष्य पेश किया गया है।

Advertisment

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के उप मंत्री रेन होंगबिन ने 24 नवंबर को आयोजित विशेष संवाददाता सम्मेलन में यह बताया कि वाणिज्य मंत्रालय उचित समय पर विदेशी व्यापार को स्थिर बनाने के लिये नये चरण के कदम उठाएगा, ताकि विदेशी व्यापार के उचित सीमा के भीतर चलने को सुनिश्चित किया जा सके।

रेन होंगबिन ने आगे कहा कि इस वर्ष में जटिल व गंभीर अंतर्राष्ट्रीय व घरेलू स्थिति के सामने चीन के विदेशी व्यापार में तेज वृद्धि हासिल हुई है, जो एक आसान बात नहीं है। साथ ही, विदेशी व्यापार के पैमाने में नया रिकॉर्ड भी बनाया गया है। चीन के व्यापार साझेदार विश्व के 230 से अधिक देशों व क्षेत्रों को कवर करते हैं। हर दिन आयात-निर्यात व्यापार रकम 15 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है। चीन व विश्व के बीच आर्थिक व व्यापारिक संपर्क ज्यादा से ज्यादा घनिष्ठ हो रहा है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment