एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए मामले सामने आए हैं जिससे अब भारत में इन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 73 हो गई है. जानकारी के मुताबिक इन 73 मामलो में भारतीय मरीजों की संख्या 56 है जबकि बाकी 17 विदेशी नागरिक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि केरल से कोरोना के सबसे ज्यादा 17 मामले सामने आए हैं, वहीं दिल्ली से 6, उत्तर प्रदेश से 11 और महाराष्ट्र से 11 मामले सामने आए हैं.
बता दें, एक तरफ जहां कोरोना धीरे-धीरे भारत में अपने पैर पसार रहा है तो वहीं दूसरी तरफ WHO ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. WHO के अध्यक्ष टैड्रॉस अधनोम ने भी माना है कि यह कोरोना का संक्रमण तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है और उन्होंने ऐसी बीमारी पहले कभी नहीं देखी है.
यह भी पढ़ें: Corona Virus: इटली से दिल्ली लौटे 83 लोग, मानेसर में पृथक सुविधा केंद्र में रखे गये
इससे पहले बताया जा रहा था कि चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने औपचारिक तौर पर सहायता संधि पर हस्ताक्षर किए है जिसके तहत चीन सरकार डब्ल्यूएचओ को 2 करोड़ अमेरीकी डॉलर की सहायता राशि देगा. इसका प्रयोग नए कोरोना वायरस निमोनिया के खिलाफ कमजोर चिकित्सा व्यवस्था वाले देशों के लिए किया जाएगा. संधि पर हस्ताक्षर होने के बाद डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने चीन सरकार की प्रशंसा की.
यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने चीन डब्ल्यूएचओ को देगा 2 करोड़ डॉलर : डब्ल्यूएचओ
उन्होंने कहा कि विश्व में महामारी के खिलाफ लड़ाई के काल में चीन ने खुद मुसीबत का सामना करते हुए अन्य विकासशील देशों को सहायता दी. उन्होंने कहा कि नए अज्ञात वायरस के मुकाबले में चीन का अनुभव व्यावहारिक है. चीन में महामारी की स्थिति में गिरावट आयी है, वायरस पर अंकुश लगाया गया है और संबंधित टीके का अनुसंधान और विकास किया जा रहा है. इनका श्रेय सरकार की नेतृत्वकारी क्षमता को जाता है और साथ ही साथ अखिल चीनी लोगों के सहयोग को भी जाता है.