/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/09/corona-case-in-india-41.jpg)
Corona Case in India ( Photo Credit : Twitter)
Corona Update : कोरोना (Corona) को लेकर देश में हालात सुधरते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे की बात करें तो कोरोना (Covid-19) के 10 हजार 126 नए मामले आए हैं. आपको बताते चलें कि इतने कम मामले करीब 9 महीनों के बाद आए हैं. अभी फ़िलहाल एक्टिव केस की बात करें तो आंकड़ा 1,40,638 पर जा पहुंचा है. ये सभी आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए हैं. हालांकि नए केस जहां काम हो रहे हैं और वहीं 24 घंटों की बात करें तो 332 लोगों ने अपनी जान गवाई है. इन सभी आंकड़ों को जोड़ने के बाद पूरे देश भर में कोरोना के टोटल मामले 3,43,77,113 हो गए हैं. कोरोना से जान गवाने वाले लोगों की संख्या 4,61,389 हो गयी है.
वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक कुल 109.08 करोड़ वैक्सीनेशन दी जा चुकी हैं. और वहीं कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट अभी के समय में 98.25 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना के एक्टिव केस टोटल केस के 1 फीसदी से भी कम है.
इसके साथ ही भारत में पॉजिटिविटी रेट पिछले एक महीने से 2 फीसदी से नीचे है. और वहीं टेस्टिंग की बात करें तो देश भर में अब तक 61.72 करोड़ लोगों का टेस्ट किया जा चुका है. ये अच्छी बात है कि देश में हालत सुधर रहे हैं. लेकिन इसके साथ हमे अभी मास्क का प्रयोग करना है. क्योंकि हम सभी की छोटी सी भूल देश को भारी साबित हो सकती है.
HIGHLIGHTS
- कोरोना (Corona) को लेकर देश में हालात सुधरे
- मार्च 2020 के बाद रिकवरी रेट सबसे ज्यादा
- एक्टिव केस टोटल केस के 1 फीसदी से भी कम
Source : News Nation Bureau