बैंक लोन फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने लगातार एक के बाद एक बैंक फर्जीवाड़े को लेकर हो रहे खुलासे पर कहा है कि ये प्रधानमंत्री की 'जन धन लूट योजना' है।
मोदी सरकार पर हमले को जारी रखते हुए उन्होंने कहा है कि हीरा व्यापारी सभ्या सेठ और उसके साथियों को पकड़े जाने से पहले ही देश छोड़ने दिया गया जो 390 करोड़ के बैंक फर्जीवाड़े में शामिल था।
उन्होंने कहा कि ये 'जन धन लूट योजना' है जो प्रधानमंत्री की योजना का मजाक उड़ाती है। मोदी सरकार इस तरह से जनता के पैसों की हो रही लूट में लिप्त है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है, 'मोदी जी की जन धन लूट योजना के तहत एक और घोटाला! 390 करोड़ का जिसमें दिल्ली का एक ज्वेलर शामिल है। नीरव मोदी की तरह ही तरीका अपनाया गया। फर्जी एलओयू। जाहिर है, माल्या और नीरव की तरह ही ये भी भाग गया जबकि सरकार कुछ और कर रही थी।'
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के बाद सीबीआई ने एक और फर्जीवाड़े को लेकर मामला दर्ज किया है। जिसमें हीरा निर्यातक द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल के खिलाफ 389.85 करोड़ के बैंक फर्जीवाड़े का आरोप है।
और पढ़ें: पीएनबी घोटालाः आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट रद्द
सीबीआई ने 6 महीने पहले की गई ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कंपन के निदेशकों सभ्या सेठ, रीता सेठ कृष्ण कुमार और रवि सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही एक और कंपनी द्वारका दास सेठ इनकॉरपोरेशन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
पिछले 10 महीने में इन लोगों का पता नहीं चल पाया है ऐसे में माना जा रहा है कि सभ्या सेठ और दूसरे निदेशक देश छोड़कर भाग गए हैं।
और पढ़ें: तनाव के बीच विदेश सचिव गोखले चीन पहुंचे, कई मुद्दों पर की चर्चा
Source : News Nation Bureau