अमेरिका के गुस्‍से से बचने के लिए पाकिस्तान का नया पैंतरा, F-16 को अब ये विमान बताने की हो रही कोशिशें

भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने जिस पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान का शिकार किया था पाकिस्तान अब उसी विमान की असलियत छिपाने की कोशिश कर रहा है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
अमेरिका के गुस्‍से से बचने के लिए पाकिस्तान का नया पैंतरा, F-16 को अब ये विमान बताने की हो रही कोशिशें

अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान का शिकार किया था

पुलवामा हमले और एयर स्‍ट्राइक के बाद भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने जिस पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान का शिकार किया था पाकिस्तान अब उसी विमान की असलियत छिपाने की कोशिश कर रहा है. F-16 को मार गिराने के बाद के बाद दुनियाभर में इस विमान की किरकिरी होने लगी. इसके बाद इस किरकिरी से बचने के लिए अमेरिका और पाकिस्तान अब उसी विमान की असलियत छिपाने की कोशिश में लग गए हैं और उसे चीनी कंपनी का विमान बताने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अब भी पाकिस्तान में सुर्खियां बटौर रहे विंग कमांडर अभिनंदन, 'खान चायवाले' ने लगाई तस्वीर, लिखा ये संदेश

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि भारतीय विंग कमांडर ने जो विमान गिराया था, वो अमेरिकी F-16 ना होकर, JF-17 विमान था. इसे पाकिस्तान और चीन ने मिलकर बनाया था. ये दावा वाशिंगटन से जारी सीएनएन की एक रिपोर्ट में किया जा रहा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने जिस अभिनंदन वर्धमान को अपने कब्जे में लिया था, वो करीब 60 साल पुराने रूसी मिग-21 विमान उड़ाते हुए पीओके तक पहुंच गया था और उसने जिस पाकिस्तानी विमान को गिराया, वो चीन द्वारा डिजाइन किया गया JF-17 विमान था. जिसका निर्माण चीन और पाकिस्तान दोनों ने मिलकर किया था.

यह भी पढ़ेंः सैलून ने 650 लोगों को फ्री में दिया 'अभिनंदन कट', मालिक ने कहा- देश के हर मर्द के चेहरे पर दिखने चाहिए अभिनंदन

इस रिपोर्ट में पाकिस्तान वायुसेना द्वारा जिस JF-17 विमान के इस्तेमाल का दावा किया जा रहा है, उसे PAC (पाकिस्तान एरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स) और चीन के CAC (चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन) ने मिलकर बनाया था. इस छोटे और सिंगल इंजन कॉम्बेट एयरक्राफ्ट का नाम 'ज्वॉइंट फाइटर 17' रखा गया. जिसे शॉर्ट में JF17 कहा जाता है.

यह भी पढ़ेंः AIF Chief बोले- हमने पाकिस्तान के F-16 मार गिराए, हमारे पास सबूत हैं

भारत ने कहा था कि पाक ने एफ-16 से भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया था. अपने दावे को साबित करने के लिए भारतीय वायु सेना ने AMRAM मिसाइल के टुकड़े भी दिखाए थे. जिसे सिर्फ एफ-16 से दागा जा सकता है. वहीं भारत के दावे के बाद पाकिस्तान ने बताया था कि उसने भारत पर कार्रवाई के दौरान F-16 विमान का इस्तेमाल नहीं किया था, लेकिन उसका दावा तब झूठा साबित होता नजर आया था, जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पाकिस्तानी अधिकारी F-16 का मलबा एकत्रित करते दिखे थे.

यह भी पढ़ेंः Surgical strike 2 : जानें कैसे भारतीय फाइटर्स ने पाकिस्‍तान के लिए बिछाया था खास जाल

मिग-21 से F-16 विमान गिराए जाने की खबर आने के बाद अमेरिका नाराज हो गया है और अब वो इस बारे में सबूत जुटा रहा है कि कहीं पाकिस्तान ने सचमुच भारत के खिलाफ F16 का इस्तेमाल तो नहीं किया था. क्योंकि अमेरिका ने कुछ शर्तों पर ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल के लिए पाकिस्तान को एफ-16 विमान दिया था. समझौते में ये शर्त भी थी कि वो किसी देश के खिलाफ इसका इस्तेमाल नहीं करेगा.

यह भी पढ़ेंः चाय गरम: एयर स्ट्राइक को लेकर दिग्विजय सिंह के बयान पर घमासान, देखे Video

दरअसल अमेरिका को मार्केट खत्म होने का खतरा सता रहा है.  F-16 लड़ाकू विमान अपनी तकनीक की वजह से दुनिया में काफी उन्नत माना जाता है और इसकी गिनती दुनिया के टॉप लड़ाकू विमानों में होती है, लेकिन जिस तरह से 60 साल पुराने मिग ने उसे मार गिराया इससे दुनियाभर में इसकी साख पर बट्टा लग रहा है.

यह भी पढ़ेंः शौर्य सम्मेलन: आतंकवाद के खिलाफ देश को अपने स्वाभिमान की रक्षा करनी चाहिए- मेजर जनरल (रिटा.) जीडी बख्शी

ऐसे में एफ-16 विमान को बनाने वाली अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन नहीं चाहती कि उसके बिजनेस पर किसी तरह का असर पड़े. दरअसल जैसे-जैसे ये बात फैलेगी कि सालों पुराने रूसी विमान से अमेरिका के आधुनिक विमान को मार गिराया जा सकता है, ऐसे में F-16 की मार्केट वैल्यू खत्म होने का खतरा मंडराने लगा है.

Source : एजेंसियां

aircarft F 16 jf-17 Pulwama America Air Strike abhinandan pakistan
      
Advertisment