एक महीने में बनेगी नई वायु रक्षा कमान, सरकार कर रही बड़ी तैयारी

Air defense command: इस कमान को वायुसेना की पश्चिमी कमान के तहत या मध्य कमान के तहत किसी क्षेत्र में स्थापित की जा सकती है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Indian Air Force

एक महीने में बनेगी नई वायु रक्षा कमान बनाने की तैयारी की जा रही है( Photo Credit : फाइल फोटो)

तीनों सेनाओं के सामंजस्य बनाने के लिए केंद्र सरकार ने लंबे समय बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बनाया. अब सरकार नई वायु रक्षा कमान (Air defense command) की स्थापना के संदर्भ में अक्टूबर में घोषणा कर सकता है. नई वायु रक्षा कमान भारतीय सेना की मिसाइलों जैसी कुछ परिसंपत्तियों को संभालेगी. तीनों सेनाओं (थल सेना, वायु सेना और नौ सेना) के बीच जुड़ाव पर ध्यान केंद्रित करते हुए नयी वायु रक्षा कमान की रूपरेखा तैयार करने के लिए इस साल एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया था.

Advertisment

सीडीएस के नेतृत्व में काम करेगी नई कमान
इस नई कमान का गठन तहत तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए किया जाएगा. यह पूरी तरह प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के कार्यक्षेत्र का हिस्सा है. सूत्रों का कहना है कि वायु रक्षा कमान वायुसेना की पश्चिमी कमान के तहत, (जिसका मुख्यालय दिल्ली में है) या मध्य कमान (जिसका मुख्यालय प्रयागराज में है) के तहत किसी क्षेत्र में स्थापित की जा सकती है.

इजराइल से खरीदी जाएगी दो और फाल्कन हवाई चेतावनी
हाल के दिनों में चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद को देखते हुए सरकार अपनी वायु सेना और सर्विलांस सिस्टम को और मजबूत करना चाहती है. इसी के लिए सरकार वायुसेना के लिये दो फाल्कन हवाई चेतावनी एवं नियंत्रण प्रणाली (अवाक्स) इजराइल से करीब एक अरब डॉलर में खरीदने को मंजूरी देने के अंतिम चरण में है. वहीं पूर्वी लद्दाख में अत्यधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर चीन के साथ भारत के जारी सीमा विवाद के बीच दो फाल्कन ‘अवाक्स’ खरीदने के लिये इजराइल के संबद्ध अधिकारियों के साथ बातचीत की गई है. वायुसेना के पास तीन फाल्कन ‘अवाक्स’ पहले से हैं. दो और मिल जाने से देश की हवाई रक्षा और अधिक मजबूत होने की उम्मीद है. 

Source : News Nation Bureau

नई वायुसेना रक्षा कमान New air defence command CDS General Bipin Rawat सीडीएस बिपिन रावत Air force
      
Advertisment