नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आंदोलन जारी है. इन कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाल रखा है. हजारों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 8 दिनों से डटे हुए हैं. किसानों के आंदोलन पर राजनीति भी जमकर हो रही है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार को घेरे हुए हैं, जबकि सरकार की ओर से लगातार किसानों से बातचीत की कोशिश की जा रही है. आज भी इस मुद्दे पर सरकार और किसान प्रतिनिधियों की बैठक होगी.
Source : News Nation Bureau