प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज यानी शुक्रवार सुबह 11 बजे हैदराबाद (Hyderabad) की सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy) के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में नव नियुक्त पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, अपनी खाकी वर्दी का अपमान मत होने देना.
पीएम मोदी ने कहा, 'ये बेहद जरूरी है कि आप अपनी वर्दी का सम्मान करें. अपनी वर्दी का अपमान न होने दें. पीएम मोदी ने कहा, खाकी वर्दी के मानवीय चेहरे को महामारी के दौरान पुलिस द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के कारण जनता की स्मृति में उकेरा गया है. पीएम ने कहा, मैं सभी नए पुलिस अधिकारियों से कहना चाहूंगा कि आप अपनी सेवा के शुरु के दिनों में ही जितना over conscious रह सकें, उतना रहिएगा. आपको चाहे शुरु में कष्ट सहने पड़े, लेकिन अपने कान से, अपनी आंख से और अपने दिमाग से चीजों को समझने का प्रयास कीजिएगा. पीएम ने आगे कहा, आप तय कीजिए कि आपके आस पास के थाने सामाजिक विश्वास का केंद्र कैसे बने, इसके लिए प्रयास करें. आप तय करें कि व्यवस्था को, वातावरण को आप बदलेंगे.
यह भी पढ़ें: LAC पर हालात नाजुक और थोड़े गंभीर, नरवणे बोले- हम हर जवाब देने में सक्षम
पीएम मोदी ने कहा, क्या कभी हमने अपने थाने के कल्चर पर बल दिया है? हमारा थाना सामाजिक विश्वास का केंद्र कैसे बनें? आपके अंडर में जितने भी थाने आएं वहां बदलाव लाने की एक लिस्ट तैयार करें, व्यक्ति को बदल पाऊं या न पाऊं लेकिन व्यवस्था को और एनवायरनमेंट को बदल सकता हूं, ये आपकी प्रथमिकता रहनी चाहिए. पीएम ने आगे कहा, सामान्य मानवी पर आपने प्रभाव पैदा करना है या प्रेम का सेतु जोड़ना है. ये आप तय कर लीजिए. प्रभाव पैदा करेंगे तो उसकी उम्र बहुत कम होती है. प्रेम का सेतु बनाएंगे तो आपके रिटायरमेंट के बाद भी आपको लोग याद करेंगे. लोकतंत्र में दल कोई भी हो, जन प्रतिनिधि का एक बड़ा महत्व होता है. जन प्रतिनिधि का सम्मान मतलब लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की नामी लैब से कोरोना की 75 से ज्यादा फेक नेगेटिव रिपोर्ट देने का खुलासा
पीएम मोदी ने कहा, तकनीक ने हमारी बहुत मदद की है. केस को सुलझाने में भी तकनीक बहुत मदद कर रही है. लेकिन पुलिस के लोग आजकल जो सस्पेंड होते हैं तो उसका एक कारण भी तकनीक है. आपको इस पर बल देना होगा कि तकनीक का कैसे ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक उपयोग हो.
पीएम ने आगे कहा, ट्रेनिंग का बहुत बड़ा महत्व होता है. ज्यादातर हमारे देश में सरकारी मुलाजिम के लिए ट्रेनिंग को पनिशमेंट माना जाता है. हमने ट्रेनिंग को इतना नीचे कर दिया है जो हमारी सारी गुड गवर्नेंस की जड़ में है. इसमें से हमको बाहर आना होगा.