घटते कोरोना केस के बीच नीदरलैंड ने भारत से उड़ने वाले यात्री विमान पर से हटाया प्रतिबंध

देश में कोरोना के दूसरे लहर का प्रकोप अब धीरे धीरे कम हो रहा है. जिंदगी भी सामान्य पटरी पर लौटने को अग्रसर हो रहा है. देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान जोरो पर है जिसका नतीजा है कि आज देश में अब संक्रमण से ज्यादा कोरोना का रिकवरी रेट हो गया है.

author-image
Avinash Prabhakar
एडिट
New Update
ned

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit : File)

देश में कोरोना के दूसरे लहर का प्रकोप अब धीरे धीरे कम हो रहा है. जिंदगी भी सामान्य पटरी पर लौटने को अग्रसर हो रहा है. देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान जोरो पर है जिसका नतीजा है कि आज देश में अब संक्रमण से ज्यादा कोरोना का रिकवरी रेट हो गया है. बता दें कि देश में कोरोना के दूसरे लहर के शुरुआत के साथ ही कई देशों के साथ हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लग गया था. कोरोना के संक्रमण एक देश से दूसरे देश न फैले इस उद्देश्य से हवाई उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

Advertisment

अब जब देश में कोरोना से स्थिति सामान्य हो रही है और कोरोना के मामलें भी लगातार घट रहे हैं ऐसे में नीदरलैंड की सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. नीदरलैंड सरकार ने भारत से उड़ने वाली यात्री विमान से प्रतिबंध हटा दिया है. आज से भारत और नीदरलैंड के बीच सामान्य हवाई सेवा की शुरुआत हो गयी है.

Source : News Nation Bureau

corona Netherlands Flights Flight Bans Netherlands lifts ban Flights for Netherlands india covid19
      
Advertisment