Advertisment

मैगी के सैंपल फेल होने पर नेस्ले इंडिया की सफाई, कहा- नूडल्स में राख के अवयव नहीं

नेस्ले इंडिया ने शाहजहांपुर में मैगी के सैंपल के जांच में फेल होने और जिला प्रशासन द्वारा जुर्माना लगाए जाने के बाद अपनी सफाई दी है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मैगी के सैंपल फेल होने पर नेस्ले इंडिया की सफाई, कहा- नूडल्स में राख के अवयव नहीं

मैगी (फाइल फोटो)

Advertisment

नेस्ले इंडिया ने शाहजहांपुर में मैगी के सैंपल के जांच में फेल होने और जिला प्रशासन द्वारा जुर्माना लगाए जाने के बाद अपनी सफाई दी है इस मामले पर एफएमसीजी कंपनी नेस्ले ने कहा है कि मैगी को बनाने की प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर राख का इस्तेमाल नहीं किया जाता और यह 100 फीसदी सुरक्षित है।

नेस्ले इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, 'हम अपने उपभोक्ताओं को दोबारा आश्वस्त करना चाहते हैं कि मैगी नूडल्स 100 फीसदी सुरक्षित हैं। हम दृढ़ता से दोहराते हैं कि इसे बनाने की प्रक्रिया में कहीं भी राख का इस्तेमाल नहीं किया जाता।'

उन्होंने बताया कि उनका नूडल्स ब्रांड नूडल्स, पास्ता और मसालों के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा तय मानकों के अनुरूप है।

और पढ़ें: चंडीगढ़ गैंगरेप पीड़िता पर बयान के बाद विवादों में घिरी किरण खेर, कहा- राजनीति हो रही है

गौरतलब है कि जून 2015 में नेस्ले इंडिया ने एफएसएसएआई द्वारा मैगी पर बैन लगाने के बाद मैगी को बाजार से वापस ले लिया था। हालांकि कई कानूनी लड़ाइयों के बाद नवंबर 2015 में मैगी नूडल्स को बाजार में फिर से उतारा गया था।

मैगी सैम्पल फेल होने पर 45 लाख का जुर्माना नेस्ले कम्पनी पर लगाया गया है जबकि डिस्ट्रीब्यूटर समेत छ विक्रेताओं समेत पर 17 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

और पढ़ें: संदिग्ध की तलाश में देवबंद में एटीएस की छापेमारी

Source : IANS

Maggi Nestle India
Advertisment
Advertisment
Advertisment