बिजनौर में नेपाली तांत्रिक कर रहा था ठगी, गिरफ्तार

बिजनौर में नेपाली तांत्रिक कर रहा था ठगी, गिरफ्तार

बिजनौर में नेपाली तांत्रिक कर रहा था ठगी, गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
Nepali tantrik

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे धामपुर थाना क्षेत्र में मुखबिर कि सूचना पर पुलिस ने धामपुर-स्योहारा रोड स्थित गांव कुंडीपुरा-केदारपुर में छापा मार कर एक तांत्रिक को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक आरोपित की पहचान मोहम्मद इस्लामुद्दीन पुत्र मोहम्मद जान के रूप में हुई है। वह मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है।

Advertisment

आरोपित ने फर्जी दस्तावेजों से भारत की राष्ट्रीयता दिखा कर आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र भी बनवा लिया था। पुलिस ने बताया कि वह काफी समय से गांव कुंडीपुरा में रहकर अंधविश्वास फैलाने ताबीज बनाने, शादी कराने, परीक्षा में पास कराने आदि का झांसा देकर तांत्रिक क्रियाएं कर काफी लोगों को ठगने का काम रहा था। तलाशी में उसके पास से सोने-चांदी के बड़े व छोटे 10-10 सिक्के, कुछ अन्य जेवरात, 5 लाख 32 हजार 410 रुपये और कुछ सामान बरामद किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित शातिर किस्म का है तथा लोगों को झांसा देकर रुपये ठगने का काम करता था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment