कोरोना वैक्सीन मिलने के बाद नेपाली पीएम ने की PM नरेंद्र मोदी की तारीफ

भारत ने कोविड-19 संकट में अपने सदियों पुरानी मित्रता को कायम करते हुए अपना मैत्री धर्म निभाया. आपको बता दें कि इसके पहले भारत ने नेपाल को पहले पीपीई किट और वेंटिलेटर्स जैसे जरूरी सामान भी भेजे थे.

भारत ने कोविड-19 संकट में अपने सदियों पुरानी मित्रता को कायम करते हुए अपना मैत्री धर्म निभाया. आपको बता दें कि इसके पहले भारत ने नेपाल को पहले पीपीई किट और वेंटिलेटर्स जैसे जरूरी सामान भी भेजे थे.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Nepal Political crisis

केपी शर्मा ओली( Photo Credit : एएनआई ट्विटर)

नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने पीएम मोदी के भूरि-भूरि प्रशंसा की है. आपको बता दें कि भारत ने कोरोना महमारी संकट से निपटने के लिए नेपाल को 10 कोरोना वैक्सीन भेजी है. उन्होंने इसके साथ ये भी कहा कि मैं भारत की नरेंद्र मोदी सरकार और भारत के लोगों को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. कुछ समय पहले की अगर बात करें तो यही नेपाल सरकार चीन के इशारों पर नाच रही थी.

Advertisment

आपको बता दें कि भारत ने कोविड-19 संकट में अपने सदियों पुरानी मित्रता को कायम करते हुए अपना मैत्री धर्म निभाया. आपको बता दें कि इसके पहले भारत ने नेपाल को पहले पीपीई किट और वेंटिलेटर्स जैसे जरूरी सामान भी भेजे थे. जिसके बाद अब कोरोना वायरस के टीकों का ईजाद होने के बाद 10 लाख डोज टीके भी नेपाल को अनुदान के तौर पर भेजे हैं. 

Source : News Nation Bureau

INDIA कोविड-19 corona-vaccine covid-19-vaccine nepal KP Sharma Oli केपी शर्मा ओली कोरोना टीका Nepal India Friendship KP Sharma Oli Praises PM Modi नेपाल भारत
Advertisment