logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Desh Ki Bahas: ना 'पाक' टेरर प्लान, घाटी के नेताओं की जहरीली सोच का नतीजा? 

पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इस पर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. ना 'पाक' टेरर प्लान, घाटी के नेताओं की जहरीली सोच का नतीजा? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Updated on: 19 Nov 2020, 09:17 PM

नई दिल्‍ली:

पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इस पर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. पिछले कई दिनों से पाक भारत में आतंकवादी भेजने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए पाकिस्तानी सेना की ओर से अंधाधुंध गोलीबारी की जा रही है. इसका करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पीओके (PoK) में आतंकी लॉन्‍च पैड पर एयर स्‍ट्राइक की है. ना 'पाक' टेरर प्लान, घाटी के नेताओं की जहरीली सोच का नतीजा? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • पाकिस्तान ने कारलिग जंग में अपने सैनिकों के शवों को लेने से मना कर दिया था : मेजर जनरल (रि.) जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ   
  • भारत इज्जत से पाक के सैनिकों के शवों को हैंडओवर करना चाहता था, लेकिन पाक ने मना कर दिया था, इसके बाद हमलोगों ने मैलवी बुलाकर उनके शवों को सुपुर्द-ए-खाक किया : मेजर जनरल (रि.) जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ   
  • आज आतंकवादी फिर पुलवामा जैसी घटना करने चाहते थे : मेजर जनरल (रि.) जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ   
  • पुलवामा के बाद भारत ने एयरस्ट्राइक की, इसके बाद पाक लड़ाकू विमान भेजा, लेकिन भारत ने उसे वापस लौटा दिया  : मेजर जनरल (रि.) जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ   
  • पाकिस्तान की युद्ध के साथ जिहाद की नियत है : आरएसएन सिंह (रि.), रॉ के पूर्व अधिकारी   
  • पाकिस्तान की फौज क्या कर रही है : आरएसएन सिंह (रि.), रॉ के पूर्व अधिकारी   
  • अगर पाकिस्तान से दो टुकड़े हो सकते हैं तो 6 टुकड़े क्यों नहीं हो सकते हैं : आरएसएन सिंह (रि.), रॉ के पूर्व अधिकारी   
  • अगर आप को कश्मीर दे दिया जाए तो आप क्या करेंगे, क्या कश्मीरियत फैलाएंगे : आरएसएन सिंह (रि.), रॉ के पूर्व अधिकारी
  • भारत ने पाकिस्तान को बालाकोट, कारगिल में ठोंक दिया था : आरएसएन सिंह (रि.), रॉ के पूर्व अधिकारी
  • पाकिस्तान पहले अपने बच्चों को 72 तक गिनना सिखा दे : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर   
  • मदरसा में सिर्फ आतंकवाद सिखाता है : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर 
  • हम स्टॉलों में जवाब दे रहे हैं, जिस दिन एक साथ मिलकर जवाब देंगे तो पाकिस्तान खत्म हो जाएगा : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर  
  • पाकिस्तान की ऐसी कायतापूर्ण रवैया रहा कि उसने कसाब समेत 9 आतंकियों की लाशों को भी नहीं लिया था : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, बीजेपी   
  • पाक भेजता है आतंकवाद और हम भेज देते हैं कि कब्रिस्तान : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, बीजेपी   
  • पाक अपने सैनिकों का शव नहीं लेता है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, बीजेपी
  • हमने तय कर लिया तो हम आतंकियों के घर में घुसकर मारेंगे : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, बीजेपी    
  • ये नया और पीएम नरेंद्र मोदी का भारत है, हम घुसकर मारेंगे : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, बीजेपी    
  • आप आतंकवाद से बाज नहीं आ रहे हैं, पाकिस्तान की सेना के पास ताकत नहीं है, इसलिए वह आतंकवादी को भेज कर भारत की संप्रभुत्व को नुकसान पहुंचा रहा है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, बीजेपी    
  • चाहे हिंदू हो या मुस्लिम ये किसी को अनुमति नहीं है कि वह मंदिर या मस्जिद में हमला करे : फखर यूसुफज़ई, पाकिस्तानी पत्रकार   
  • ये मुझे नहीं पता है कि आप लाहौर में कब्जा कर लिया था और फिर वापस कर दिया : फखर यूसुफज़ई, पाकिस्तानी पत्रकार  
  • पाकिस्तान कभी जंग नहीं करता है, लेकिन जब कोई जंग करता है तो उसे जरूर जवाब देता है : फखर यूसुफज़ई, पाकिस्तानी पत्रकार  
  • पाकिस्तान कारगिल की जंग लगा है : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार  
  • हमने आपके जासूस को जिंदा पकड़ा था, लेकिन आपने किसी को जिंदा नहीं पकड़ा है  : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार  
  • पाकिस्तान का जब से जन्म हुआ है तब से वह भारत में आतंकवाद भेजा है : प्रवेश त्यागी, मुजफ्फरनगर, दर्शक
  • कई जंग में भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है : प्रवेश त्यागी, मुजफ्फरनगर, दर्शक
  • पाकिस्तान के पास खाने के लिए कुछ है नहीं और लोगों को 72 हुरों की सपना दिखा रहे हैं : मोहम्मद लुकमान, सतना, दर्शक