/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/23/37-NitiAyog.jpg)
नीति आयोग बैठक: PM मोदी ने विकास के लिए मांगा सबका साथ
नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्यों के सहयोग के बिना 'न्यू इंडिया' विजन का सपना साकार नहीं होगा। उन्होंने सभी राज्यों के सीएम से अपील करते हुए कहा कि राज्यों के सहयोग से ही न्यू इंडिया कामयाब हो पाएगा।
हालांकि, इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नहीं पहुंचे। पीएम ने कहा कि नीति बनाने में राज्य भी अपना योगदान दे सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, आनेवाले 15 साल का रोडमैप पेश किया गया।
PM in NITI Aayog meet said vision of “New India” can only be realized through the combined effort and cooperation of all States and CMs
— ANI (@ANI_news) April 23, 2017
और पढ़ें:यूपी: बजरंग दल ने थाने पर किया हमला, 5 समर्थकों को छुड़ाने की कोशिश
बैठक को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि देश में बदलाव के लिए नीति आयोग नए तरीके से काम कर रहा है। पीएम ने कहा कि नीति आयोग सरकारी इनपुट्स पर आधारित नहीं है। साथ ही जीएसटी पर चर्चा करते हुए कहा कि आम सहमति से एक ऐसा कानून बनाया गया जो इतिहास रचेगा।
PM Modi also said that consensus on GST will go down in history as a great illustration of cooperative federalism
— ANI (@ANI_news) April 23, 2017
नीति आयोग के वाइस चेयरमैन अरविंद पनगरिया तेजी से बदलते भारत के रोडमैप पर एक प्रेजेंटेशन भी दिया। बता दें कि सरकार ने पंचवर्षीय योजनाओं को खत्म कर दिया है। ऐसे में इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तीन वर्षीय योजना लागू की जाएगी।
साथ ही किसानों की दोगुनी आय पर भी विचार किया जाएगी। हालांकि ये अभी भी साफ नहीं है कि गरीबी पर टास्क फोर्स लाया जाएगा। इसस पहले साल 2015 में नीति आयोग की बैठक हुई थी।
Source : News Nation Bureau