नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी खबर है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के तत्कालीन डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह से पूछताछ करना चाहती है. बता दें कि, EOU ने NTA पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. EOU को नीट यूजी में अनियमितताओं की तफ्तीश के दौरान NTA की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे. इसके लिए EOU की ओर से NTA को एक लेटर भेज तर्थ्यों तक पहुंचने में सहयोग करने को कहा गया था, मगर NTA डीजी सुबोध कुमार सिंह ने इसपर संज्ञान नहीं लिया.
पेपर लीक के मास्टरमाइंड पकड़े
मालूम हो कि, नीट यूजी परीक्षा के दिन से बिहार पुलिस और EOU की सतर्कता के चलते ही कई बड़े खुलासे हुए हैं. बिहार पुलिस ने नीट एग्जाम के दिन (5 मई 2024) दोपहर 3.30 बजे तक सॉल्वर गैंग के सदस्य और पेपर लीक के मास्टरमाइंड कहे जा रहे जेई सिकंदर प्रसाद यादवेंदु (56 वर्षीय), अखिलेश कुमार (43 वर्षीय) और बिट्टू कुमार (38 वर्षीय) को सफेद रेनाल्ड डस्टर के साथ हिरासत में लिया था. इस दौरान सॉल्वर गैंग की गाड़ी से कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी मिले थे. इसके साथ ही नीट अभ्यर्थी आयुष राज को भी पकड़ा.
EOU ने मारा 'सेफ हाउस' पर छापा .. जले हुए पेपर बरामद
बिहार पुलिस ने नीट पेपर लीक का 'सेफ हाउस' पर छापा मारा और कुछ जले हुए पेपर बरामद किए थे. इसके साथ ही इस गड़बड़ी में शामिल कई अभ्यर्थियों समेत कई लोगों को दबोचा गया.
EOU के सवाल पर NTA चुप्प...
हालांकि 'सेफ हाउस' से मिले जले हुए पेपर का ओरिजनल पेपर से मिलान अभी बाकी है. अभी तक ये ही साफ नहीं है कि, क्या वो लीक पेपर था या नहीं. मिली जानकारी के मुताबिक, इसके लिए EOU ने NTA को लेटर भी लिखा था, मगर NTA ने अबतक कोई जवाब नहीं दिया है.
Source : News Nation Bureau