/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/20/tejashwi-yadav-96.jpg)
Tejashwi Yadav ( Photo Credit : Social Media)
NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक का मुद्दा इन दिनों गरमाया हुआ है. मामले में राजद के वरिष्ठ नेता के निजी सचिव का नाम भी सामने आ गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजद नेता तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम यादव का नाम भी पेपर लीक कांड में जुड़ गया है. दरअसल, नीट एग्जाम से एक दिन पहले जिस सरकारी गेस्ट हाउस में लीक गैंग के सदस्य और परीक्षार्थी ठहरे थे, वह किसी और ने नहीं बल्कि तेजस्वी के निजी सचिव प्रीतम ने ही बुक करवाया था. राजधानी पटना स्थित गेस्ट हाउस के कर्मचारी ने भी इसकी षुष्टि की है. कर्मचारी का कहना है कि कमरे बुक कराने के लिए प्रीतम का ही फोन आया था.
तेजस्वी के पीएस ने धौंस दिखाकर बुक कराए कमरे
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बताया था कि तेजस्वी के पीएस प्रीतम ने ही लीक कांड के मास्टरमाइंड सिकंदर के लिए गेस्ट हाउस कर्मचारी के जरिए कमरा बुक कराया था. डिप्टी सीएम ने कहा कि गेस्ट हाउस से जो लोग पकड़ाए हैं, वे प्रीतम से जुड़े हुए हैं और प्रीतम पूर्व उप मुख्यमंत्री और बिहार पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के पीएस हैं. प्रीतम ने अपनी धौंस दिखाकर बुकिंग कराई है. उन्हें गेस्ट हाउस में रुकने के लिए आवंटन पत्र भी नहीं दिया गया था. बावजूद इसके लोग वहां रुके. मामले में हम विभागीय कार्रवाई करेंगे. बता दें, सत्तारूढ़ दल जदयू ने भी प्रीतम पर तेजस्वी यादव का नाम लेकर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें- NEET पेपर लीक पर बोले राहुल गांधी, सरकार व्यापम को पूरे देश में फैलाने का काम कर रही
आपस में रिश्तेदार हैं- सिंकदर और प्रीतम
बता दें, प्रीतम बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. अगस्त 2022 में उन्हें नई पोस्टिंग के तहत तेजस्वी का निजी सचिव नियुक्त किया गया था. सिकंदर प्रसाद नगर परिषद में जूनियर इंजीनियर है. सिकंदर ने अपने भतीजे अनुराग के नाम से गेस्ट हाउस में कमरे की बुकिंग कराई थी. पुलिस अनुराग और सिकंदर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्रीतम और सिकंदर आपस में रिश्तेदार हैं. सिकंदर ने ही कमरों की बुकिंग के लिए प्रीतम से मदद मांगी थी. यह गेस्टहाउस एनएचएआई के गुलजारबाग डिवीजन का है, जो पटना के चिड़ियाघर और पटना के हवाईअड्डे के पास स्थित है.
Source : News Nation Bureau