Neet Paper Leak: NEET परीक्षा केस में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बड़ा दावा किया है. सिन्हा ने कहा कि राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम ने ही नीट पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड सिंकदर के लिए कमरा बुक करवाया था. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मैंने इस केस में डिपार्टमेंटल जांच कराई है. जांच में सामने आया है कि तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार ने एक मई को आरसीडी कर्मचारी प्रदीप को फोन किया था. प्रीतम ने एनएचएआई गेस्ट में सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक कराया था.
NEET परीक्षा मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 1 मई को तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने गेस्टहाउस कर्मी प्रदीप कुमार को फोन कर सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने को कहा. 4 मई को प्रीतम कुमार ने प्रदीप कुमार को कमरा बुक करने के लिए फिर से फोन किया. तेजस्वी यादव के लिए 'मंत्री' शब्द का इस्तेमाल किया गया..."
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर NHAI के गेस्ट हाउस पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि NHAI के गेस्ट हाउस में कौन लोग थे और किसके इशारे पर रुके थे. जो जानकारी है कि 1 मई को तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार ने सिकंदर यदुवेन्द्र के लिए कॉल किया और बुक किया गया. प्रदीप कुमार जो कि एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के द्वारा सिकंदर यदुवेन्द्र के लिए बुक किया गया. विजय सिन्हा ने कॉल डिटेल दिखाया. पहले दिन 1 मई को रात को 9.07 मिन पर कॉल गया. दूसरी बार 4 मई को 3 बार सुबह 8 बजे कॉल किए गए. वहीं विजय सिन्हा ने कहा कि प्रीतम कुमार के कॉल को इग्नोर किया और दूसरी बार हमने लिख के दिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पथ निर्माण विभाग के मंत्री थे इसलिए रजिस्टर ने मंत्री जी लिखवाया गया.
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के दावों पर प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रीतम ने मुझे फोन करके 1 मई और फिर 4 मई को सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक करने को कहा. मैंने रिक्वायरमेंट मांगा, जिस पर उन्होंने कहा कि यह उनके द्वारा दिया जाएगा.
Source : News Nation Bureau