एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के पेपर आठ भाषाओं में कराए जाएंगे। इसके सर्कुलर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) ने जारी कर दिए हैं। नीट के पेपर हिंदी और अंग्रेजी के साथ गुजराती, मराठी, तमिल, तेलगु, बंगाली और असमिया में भी कराए जाएंगे।
बुधवार को यहां प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य सरकारों के साथ इस परीक्षा से जुड़े पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा के निर्देश पर यह फैसला किया गया।
नड्डा ने 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ सभी राज्यों में नीट को लागू कराने पर इस वर्ष मई में बैठक की थी।
Source : News Nation Bureau