Advertisment

नीट पीजी: इंटर्नशिप की आखिरी तारीख 11 अगस्त, नीट आवेदन के लिए फिर खुलेगा पोर्टल

नीट पीजी: इंटर्नशिप की आखिरी तारीख 11 अगस्त, नीट आवेदन के लिए फिर खुलेगा पोर्टल

author-image
IANS
New Update
NEET

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

नीट पीजी के छात्रों को सरकार की ओर से राहत प्रदान की गई है। इसके तहत मेडिकल छात्रों की नीट पीजी-2023 के लिए इंटर्नशिप की आखिरी तारीख 11 अगस्त तय की गई है। साथ ही नीट-पीजी 2023 के आवेदन के लिए पोर्टल फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है। सरकार के इस निर्णय से छात्रों को राहत मिली है।

छात्र संगठनों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि वह मेडिकल छात्रों की नीट पीजी-2023 के लिए इंटर्नशिप अर्हता पूर्ण करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त करने और नीट-पीजी 2023 का आवेदन पोर्टल पुन खोलने के निर्णय का स्वागत करती है। छात्र संगठन का कहना है कि इस निर्णय से प्रभावित छात्रों को राहत मिली है।

गौरतलब है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने 2 फरवरी 2023 को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान छात्रों ने एक ज्ञापन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा था। ज्ञापन के माध्यम से अभाविप ने नीट-पीजी 2023 की परीक्षा तिथि तथा काउंसलिंग में अंतर को कम करने, इंटर्नशिप पूर्ण करने की अंतिम तिथि बढ़ाने तथा नीट-पीजी 2023 के लिए आवेदन पोर्टल पुन खोलने जैसी मांगे स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखी गईं। अब इनमें से केंद्र सरकार ने छात्रों की 2 मांगें मान ली गईं हैं।

मेडिविजन के राष्ट्रीय संयोजक अभिनंदन बोकरिया ने कहा कि हमारी इंटर्नशिप अर्हता तथा पोर्टल खोलने संबंधी मांगे मान ली गई हैं। पूर्व में इंटर्नशिप अर्हता की अन्तिम तिथि के कारण कई राज्यों के हजारों छात्र प्रभावित हो रहे थे। 11 अगस्त,2023 तक इंटर्नशिप पूर्ण करने का अवसर मिलने से नीट-पीजी 2023 के हजारों अभ्यर्थियों को लाभ होगा।

अभाविप का कहना है कि नीट पीजी-2023 को लेकर कई तरह की मुश्किलें थीं, अभाविप नीट-पीजी के संदर्भ में लगातार छात्रों के मुद्दों के समाधान की मांग सरकार से कर रही थी। पोर्टल खोलने से नीट-पीजी 2023 के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए छात्रों को पुन अवसर मिलेगा, अभाविप सरकार को छात्रों के मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करती है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment