NEET 2019 में फेल होने पर छात्रा ने कर ली खुदकुशी

एक दिन पहले ही NEET 2019 Results जारी किया गया था. ऋतुश्री ने 12वीं में 490 अंक यानी 81 फीसदी अंक मिले थे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
NEET 2019 में फेल होने पर छात्रा ने कर ली खुदकुशी

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

NEET 2019 Results : NEET 2019 में फेल होने पर तमिलनाडु की 17 साल की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि तिरुपुर की ऋतुश्री NEET परीक्षा पास नहीं कर पाई और अवसाद में आकर वह कथित रूप से अपने घर में फंदे पर लटक गई. एक दिन पहले ही NEET 2019 Results जारी किया गया था. ऋतुश्री ने 12वीं में 490 अंक यानी 81 फीसदी अंक मिले थे.

Advertisment

नीट परीक्षा (NEET 2019 Exam) में इस साल 7,97,042 छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं. इस साल के रिजल्‍ट में राजस्थान के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. टॉप 50 की लिस्ट में 6 राजस्थान के हैं. पहले स्थान पर राजस्थान के ही नलिन खंडेलवाल ने कब्‍जा जमाया है. दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां 73.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 72.59 फीसदी पास होने वाले स्टूडेंट्स के साथ हरियाणा तीसरे नंबर पर रहा है.

राजस्थान के नलिन खंडेलवाल 720 में से 701 अंक हासिल कर टॉपर रहे हैं. दूसरे ऑल इंडिया टॉपर दिल्ली के भाविक बंसल हैं. वहीं तीसरे टॉपर यूपी के रहने वाले अक्षत कौशिक हैं. दूसरे और तीसरे टॉपर को 720 में से 700 नंबर मिले हैं. लड़कियों में माधुरी रेड्डी ने टॉप किया है, जिनकी रैंक 7 आई है.

Source : News Nation Bureau

NEET 2019 Exam NEET NEET 2019 Result neet 2019 neet sucide NEET Result 2019 Girl Commits Suicide Over NEET Failure NEET Result NEET 2019 Result Girl Commits Suicide Over NEET Failure
      
Advertisment