Advertisment

नीरज चोपड़ा बोले- बायोपिक अभी नहीं, काफी कुछ करना है हासिल 

ओलंपिक में गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा कि अभी उन्हें करियर में और उपलब्धियां हासिल करनी हैं. बायोपिक के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
NEERAJ CHOPRA  ENTRY IN JAVELLIN THROW

नीरज चोपड़ा बोले- बायोपिक अभी नहीं, काफी कुछ करना है हासिल ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. नीरज ने भाला फेंक इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया. उनकी इस उपलब्धि पर ना सिर्फ देश गौरवांवित महसूस कर रहा है बल्कि उनकी इस उपलब्धि पर इनामों की बौंछार भी की जा रही है. नीरज ने अपनी इस उपलब्धि के बाद कहा कि ओलिंपिक में पहला ट्रैक ऐंड फील्ड मेडल और वह भी गोल्ड जीतकर बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा कि आने वाला समय भारतीय ऐथलेटिक्स के लिए बहुत अच्छा होने वाला है. नीरज ने कहा कि जब मैं फाइनल मुकाबले में था तो मेरे दिमाग में ये नहीं था कि मुझे नेशनल रेकॉर्ड तोड़ना है या अपना पर्सनल बेस्ट हासिल करना है.

यह भी पढ़ेंः मीराबाई चानू नहीं जीत सकेंगी और ओलंपिक मेडल, IOC का फैसला वजह

नीरज चोपड़ा से जब पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी बायोपिक में अपना किरदार निभाना चाहिए तो उन्होंने कहा कि अभी मैं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं. बायोपिक इंतजार कर सकती है. उन्होंने कहा कि अभी मेरा काफी खेल बाकी है. बायोपिक तो मेरे रिटायर होने के बाद भी बन सकती है. नीरज ने कहा कि मैं अभी भारत के लिए और मेडल जीतना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि जब मैं खेल से संन्यास लूं तो मेरे साथ कई उपलब्धियां जुड़ी हो.  

यह भी पढ़ेंः टोक्यो ओलंपिक में भारत को इन स्टार खिलाड़ियों ने दिलाए 7 मेडल, जानें किसने कौन सा पदक जीता?

नीरज ने बताया कि जब मैं फाइनल खेल रहा था तो मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही बात चल रही थी कि मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना है. उन्होंने कहा कि इस खेल में तकनीक का काफी अहम योगदान है. इतने बड़े आयोजन में मुझे शांत दिमाग से खेल दिखाना था. नीरज ने कहा कि जब स्वर्ण जीतने के बाद राष्ट्रगान बज रहा था तो उनके शब्द मेरे दिमाग में आने लगे और मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाया. उन्होंने कहा कि वह ट्रैक ऐंड फील्ड में किसी भारतीय को ओलिंपिक पोडियम पर देखना चाहते थे. मेरा सपना सच हुआ है. नीरज ने कहा कि ओलिंपिक गोल्ड के बाद सोशल मीडियो पर मेरे फॉलोअर्स काफी बढ़ गए हैं. अब लोग मुझे जानने लगे हैं. युवाओं को मुझमें एक स्टार नजर आता है. मुझे अभी सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना  है.

neeraj chopra biopic neeraj chopra olympic gold medal Neeraj Chopra
Advertisment
Advertisment
Advertisment