कांग्रेस ने किया होता काम तो नहीं लेना पड़ता नोटबंदी जैसा फैसला: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में 11,420 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले पुणे मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करने के बाद कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में 11,420 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले पुणे मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करने के बाद कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कांग्रेस ने किया होता काम तो नहीं लेना पड़ता नोटबंदी जैसा फैसला: पीएम मोदी

पुणे में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में 11,420 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले पुणे मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करने के बाद कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा 'फैसले लेने में नाकाम रहे लोगों ने देश को कब्र में धकेल दिया..लेकिन जैसा वादा किया था मैंने देश को बचा लिया।'

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा, 'नोटबंदी से अभी परेशानी, आगे होगा फायदा'

 पीएम मोदी यहीं नही रुके कांग्रेस का आड़ें हाथों लेते हुए कहा यदि पहले की सरकारें भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ कार्रवाई करती तो उन्हें नोटबंदी जैसा कठोर फैसला लेने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता। अगर कांग्रेस सरकार 40 सालों में देश की समस्याओं का समाधान समय पर कर देती तो मुझे ऐसा फैसला लेने की जरूरत नहीं पड़ती।

ये भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए और कड़े फैसले कर सकती है केंद्र सरकार

नोटबंदी के अपने फैसले का जोरदार समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री ने भ्रष्ट और काला धन रखने वाले लोगों को फिर से चेताया और कहा कि वे कानून का पालन करें और खुद को ईमानदारों की सूची में खड़ा करें।

ये भी पढ़ें: 50 दिनों बाद ईमानदारों की तकलीफ कम होगी, बेईमानों की बढ़ेगी: मोदी

उन्होंने कहा, 'अगर वे अपनी आय की घोषणा नहीं करते तो कम से कम मैं तो नहीं सोने वाला।'

मोदी ने कहा कि 50 दिनों के बाद लोगों की नोटबंदी से हो रही तकलीफों से आराम मिल जाएगा, लेकिन भ्रष्ट और काला धन रखने वालों की तकलीफ बढ़ जाएगी।

Source : IANS

PM modi Congres narender modi ' demonetization पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस ने काम किया होता तो नोटबंदी नहीं करना पड़ता
Advertisment