नीलाम होगा ताज मानसिंह होटल, NDMC की मीटिंग में हुआ फैसला, ली मेरिडियन का लाइसेंस भी रद्द

ताज मानसिंह के नीलामी की तारीख अभी तय नहीं की गई है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
नीलाम होगा ताज मानसिंह होटल, NDMC की मीटिंग में हुआ फैसला, ली मेरिडियन का लाइसेंस भी रद्द

File photo

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने गुरुवार को कहा कि वह टाटा समूह के स्वामित्व वाले ताज मान सिंह होटल की नीलामी करेगा और ली मेरिडियन होटल के शुल्क का भुगतान नहीं करने की वजह से लाइसेंस रद्द कर दिया है।

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया, 'आज एनडीएमसी की बैठक में ताज मानसिंह होटल की खुली नीलामी व ली मेरिडियन होटल का लाइसेंस रद्द किए जाने के निर्णय लिए गए।'

ताज मानसिंह और ली मेरिडियन दोनों होटल प्रतिष्ठित इमारतों में से हैं और यह लुटियन दिल्ली के केंद्र में स्थित हैं।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले साल 27 अक्टूबर को टाटा समूह की इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) की संपत्ति की नीलामी के खिलाफ चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी। आईएचसीएल ताज मानसिंह का संचालन करती थी।

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर ने आईएएनएस से कहा, 'हमने ताज मानसिंह होटल की नीलामी करने और ली मेरिडियन होटल के जनवरी 2017 तक के 527 करोड़ रुपये के शुल्क का भुगतान नहीं करने पर लाइसेंस रद्द करने का फैसला किया है।'

तंवर ने कहा कि एनडीएमसी जल्द ही ली मेरिडियन के खिलाफ सार्वजनिक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत कार्यवाही शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि ताज मानसिंह के नीलामी की तारीख अभी तय नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें: कुंवारी लड़कियों को ही कॉलेज में मिलेगा दाखिला, तेलंगाना सरकार की दलील- शादीशुदाओं के कारण भटक सकता है बाकियों का ध्यान

सर्वोच्च न्यायालय ने 21 नवंबर को एनडीएमसी की साल की समाप्ति के बाद बुकिंग नहीं किए जाने की याचिका को नामंजूर करते हुए ताज मानसिंह होटल में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था।

आईएचसीएल ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 27 अक्टूबर के आदेश को चुनौती देते हुए मामले को सर्वोच्च अदालत में ले गई।

यह संपत्ति एनडीएमसी की स्वामित्व की है, जिसे आईएचसीएल को 33 साल के पट्टे पर दी गई जिसकी सीमा 2011 में खत्म हो गई। आईएचसीएल तब से नगरपालिका से विस्तार लेकर संपत्ति का संचालन कर रही थी।

ये भी पढ़ें: मुख्य आर्थिक सलाहाकार सुब्रहमण्यम ने एयर इंडिया के अस्तित्व पर उठाए सवाल, कहा क्या इसका होना ज़रूरी है

Source : News Nation Bureau

Taj Mansingh NDMC Taj Mansingh auction
      
Advertisment