logo-image

आगामी 25 सालों तक सत्ता में रहेगी एनडीएः देवेंद्र फडणवीस

हमारी सरकार कम से कम 25 साल तक सत्ता में रहेगी क्योंकि लोग कांग्रेस और राकांपा दोनों के ‘सत्ता के अहंकार’ से वाकिफ हैं.

Updated on: 27 Aug 2019, 03:00 AM

नई दिल्‍ली:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि भाजपा नीत राजग आगामी 25 साल तक सत्ता में रहेगा क्योंकि लोग कांग्रेस और राकांपा के ‘सत्ता के अहंकार’ को समझ चुके हैं.  अपनी महाजनादेश यात्रा के तहत अहमदनगर जिले के पठार्डी तालुका में एक रैली को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘हमारी सरकार कम से कम 25 साल तक सत्ता में रहेगी क्योंकि लोग कांग्रेस और राकांपा दोनों के ‘सत्ता के अहंकार’ से वाकिफ हैं.’ 

उन्होंने कहा कि लोगों ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस और राकांपा द्वारा आयोजित रैलियों से मुंह मोड़ लिया है. फडणवीस ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में छेड़छाड़ के आरोपों के लिए भी विपक्ष पर कटाक्ष किया. 

उन्होंने कहा, ‘जब सुप्रिया सुले (राकांपा सांसद और पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी) चुनाव जीतती हैं, तो ईवीएम में कोई छेड़छाड़ नहीं होती है, लेकिन जब (अहमदनगर से भाजपा सांसद) सुजय विखे पाटिल जीतते हैं, तो ईवीएम पर आरोप लगाया जाता है.’  मुख्यमंत्री ने कहा कि ईवीएम की शुरुआत 2004 में हुई थी, जब महाराष्ट्र और केंद्र में संप्रग की सरकार थी.