/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/17/100-Rahul.jpg)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के आधार को नागरिकों को कमजोर करने का अनिवार्य हथियार करार दिया है।
अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा है कि एनडीए का आधार यूपीए सरकार के आधार का बिलकुल उल्टा है।
राहुल गांधी का ये ट्वीट ऐसे समय में आया है जब आधार पर सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच इसकी संवैधानिक वैधता पर दायर कई याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'यूपीए का आधार= नागरिकों को सशक्त बनाने का स्वैच्छिक हथियार। एनडीए का आधार= नागरिकों को कमजोर करने का अनिवार्य हथियार।'
UPA's Aadhaar = A voluntary instrument to empower citizens.
NDA's Aadhaar = A compulsory weapon to disempower citizens.
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 17, 2018
कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार यूपीए की आधार योजना का दुरुपयोग आम लोगों की जसूसी करने के हथियार के तौर पर इस्तामाल करेगी।
राहुल गांधी ने पिछले साल अक्टूबर में भी आधार पर मोदी सरकार के रुख का विरोध किया था।
उन्होंने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स में कहा था, 'सत्तासीन ताकतें आज इसे मॉनीटरिंग के लिये इस्तेमाल कर रही हैं। ये इसी तरह से आधार के बारे में सोचती हैं।'
और पढ़ें: तोगड़िया ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- संजय जोशी जैसी हुई साजिश
Source : News Nation Bureau