लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के ऐलान के साथ ही सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) नेताओं का एक समूह, जिसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे सहित 16 दलों के नेता शुमार थे, सरकार बनाने का प्रस्ताव लेकर आज यानि शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू से मुलाकात के लिए पहुंचा. वहीं कुछ ही घंटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि, राष्ट्रपति मुर्मू मोदी को प्रधानमंत्री नामित करने के बाद अधिकारिक तौर पर शपथ का वक्त और स्थान तय करेंगी.
NDA नेताओं ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
मालूम हो कि, लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे बेहद चौंकाने वाले रहे थे. भाजापा चुनाव से पूर्व लगातार 400 पार सीट हासिल करने का दावा कर रही थी. मगर केवल 240 सीटों तक समिट कर रह गई, वहीं पूरे NDA गुट ने जैसे-तैसे बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 293 सीटें हासिल की, ऐसे में माना ये भी जा रहा था कि, कहीं NDA को लगातार तीसरी बार सरकार बनाने को लेकर मुश्किलों को सामना न करना पड़े. हालांकि मान मनोव्वल को लेकर चली बैठकों के लंबे दौर के बाद, आखिरकार NDA नेताओं ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया, जिसके साथ ही सभी कयासों पर विराम लग गया.
पीएम मोदी ने लिया लालकृष्ण आडवाणी का आशीर्वाद
केंद्र में लगातार तीसरी बार अगली सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की. एनडीए संसदीय दल का नेता, बीजेपी संसदीय दल का नेता और लोकसभा में बीजेपी का नेता चुने जाने के तुरंत बाद पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की.
Source : News Nation Bureau