logo-image

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर असम से हो सकती है जश्न की शुरूआत

तीन साल पूरा कर रही मोदी सरकार ने जश्न की तैयारियां शुरू कर दी है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को कई कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे।

Updated on: 23 May 2017, 01:57 PM

highlights

  • 26 मई को मोदी सरकार के पूरे होंगे तीन साल
  • असम की रैली से हो सकती है जश्न की शुरुआत

नई दिल्ली:

तीन साल पूरा कर रही मोदी सरकार ने जश्न की तैयारियां शुरू कर दी है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को कई कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे।

बीजेपी सूत्रों की मानें तो पार्टी चाहती है कि असम की रैली से जश्न की शुरूआत हो। पार्टी चाहती है कि वह समूचे नॉर्थ-ईस्ट पर अपना प्रभाव और मजबूत करें।

अलग-अलग मंत्रालयों ने भी तीन साल पूरे होने पर अपनी उपलब्धियों की बुकलेट तैयार कराना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि सभी मंत्रालय अपनी उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाएंगे।

इसके लिए रेलवे, रोड ट्रांसपोर्ट, शहरी विकास, हाउसिंग समेत कई मंत्रालय तैयारी कर रहे हैं। रेलवे समेत कुछ मंत्रालय तो पूरी बुकलेट ही तैयार करा रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः मदरसा और संस्कृत बोर्ड को बैन करने की योजना बना रही असम सरकार

बीजेपी असम में सरकार बनाने में कामयाब रही है। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में भी बीजेपी ने सरकार बना ली। अब उसका जोर त्रिपुरा पर है, जहां लंबे समय से वामपंथी दल काबिज है।

इसे भी पढ़ेंः पीएम से मिला मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल, ट्रिपल तलाक पर मोदी के विचारों से जताई सहमति

आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें