एनडीए सरकार ने शांतिपूर्ण व्यावसायिक वातावरण को स्थापित किया: गृह राज्यमंत्री

आर्थिक मोर्चे पर, सरकार ने 2024-25 तक देश को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कॉर्पोरेट कर कटौती जैसे कई सुधार और उपाय किए हैं.

author-image
Ravindra Singh
New Update
कट्टरपंथ से मुक्ति दिलाने वाले शिविर नए नहीं: रेड्डी

जी किशन रेड्डी( Photo Credit : फाइल)

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र की राजग सरकार ने देश में एक शांतिपूर्ण व्यवसायिक माहौल स्थापित करने का काम किया है तथा आंतरिक सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं. उद्योग मंडल तेलंगाना चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री फेडरेशन में उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का भी उल्लेख किया और कहा कि यह बिना किसी हिंसा के हासिल किया गया. उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने एक शांतिपूर्ण कारोबारी माहौल स्थापित करने पर भी काम किया है. सरकार ने आंतरिक सुरक्षा पर कड़ा रुख अपनाया है. भारतीय शहरों पर कोई आतंकी हमला नहीं हुआ है. पिछले दशक में पहले का माहौल उलट गया है. यह सरकार द्वारा लिए गए कठोर आंतरिक सुरक्षा निर्णयों के बावजूद हुआ है.’

Advertisment

ऐसा ही एक निर्णय जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 के तहत दिये गये विशेष अधिकारों को खत्म करने को लेकर था. यह लंबे समय से चली आ रही समस्या थी जिसे भाजपा इसे सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध थी और चाहती थी कि सभी केंद्रीय कानून देश के हर हिस्से में लागू हों. रेड्डी ने कहा, ‘अनुच्छेद 370 को हटाना इस लक्ष्य की दिशा में एक निर्णायक कदम था. हमने इसे बिना किसी हिंसा के इसे प्रबंधित किया. हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी विश्वास में लिया और किसी भी पक्ष के दबाव में नहीं झुके.’

उन्होंने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर, सरकार ने 2024-25 तक देश को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कॉर्पोरेट कर कटौती जैसे कई सुधार और उपाय किए हैं. उनके अनुसार, देश में राजनीतिक स्थिरता की स्थिति ने सरकार को आरसीईपी (क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी) में शामिल नहीं होने जैसे कठोर फैसले लेने की ताकत दी. 

Source : भाषा

Article 370 G Kishan Reddy NDA Government
      
Advertisment