logo-image

NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, एमजे अकबर के इस्तीफे से खुश हूं

रेखा शर्मा ने बयान दिया कि, 'इसमें समय लगा, क्योंकि जरूर कोई आंतरिक जांच चल रही होगी. पर आखिरकार यह फैसला आया, जो अंत में मायने रखता है. मैं इस फैसले से खुश हूं क्योंकि मैं इसकी अपेक्षा कर रही थी.'

Updated on: 17 Oct 2018, 08:22 PM

नई दिल्ली:

एमजे अकबर द्वारा बुधवार को केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि इसमें समय जरूर लगा, पर आखिरकार उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह इस फैसले से खुश हैं. गुरुवार शाम एमजे अकबर के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद रेखा शर्मा ने बयान दिया कि, 'इसमें समय लगा, क्योंकि जरूर कोई आंतरिक जांच चल रही होगी. पर आखिरकार यह फैसला आया, जो अंत में मायने रखता है. मैं इस फैसले से खुश हूं क्योंकि मैं इसकी अपेक्षा कर रही थी.'

गौरतलब है कि यौन शोषण के आरोपों में घिरे केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने विदेश राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि मंत्री के खिलाफ 14 से अधिक महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. इससे पहले महिला पत्रकारों के एक पैनल ने केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर को बर्खास्त करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र लिखा था. एमजे अकबर पर 'MeToo' मूवमेंट के तहत दर्जनभर महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

और पढ़ें: #MeToo: यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा