कर्नाटक चुनाव: BJP को मात देने के लिए NCP नहीं लड़ेगी चुनाव-कांग्रेस को मिलेगा समर्थन

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को चुनौती देने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान करते हुए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव: BJP को मात देने के लिए NCP नहीं लड़ेगी चुनाव-कांग्रेस को मिलेगा समर्थन

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ पार्टी प्रेसिडेंट राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को चुनौती देने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान करते हुए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है।

Advertisment

एनसीपी नेता डीपी त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बीजेपी को हराने के लिए हमने साथ आने का फैसला लिया है।

त्रिपाठी ने कहा, 'हमें कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को हराना है। इसलिए एनसीपी ने यह तय किया है कि वह चुनाव नहीं ल़ड़ेगी और सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को बिना शर्त समर्थन देगी।'

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे जबकि मतगणना 15 मई को होगी।

राज्य में इस बार सत्तारुढ़ कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है। पूर्वोत्तर के राज्यों में बुरे प्रदर्शन के बाद जहां कांग्रेस दक्षिण के इस बड़े राज्य को बचाने की तैयारी में है, वहीं बीजेपी की कोशिश यहां जीत दर्ज कर बड़ा सियासी संदेश देने की कोशिश में लगी हुई है।

कर्नाटक फिलहाल कांग्रेस शासित एकमात्र बड़े राज्यों में शुमार है।

मौजूदा विधानसभा में जहां कांग्रेस बीजेपी के पास 43 सीटें हैं वहीं जनता दल-सेक्युलर के पास 29 सीटें हैं। जबकि विधानसभा में कांग्रेस के पास 122 सीटें हैं।

कांग्रेस ने जहां इस चुनाव में मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को ही अपना चेहरा बनाया है वहीं बीजेपी ने इस चुनाव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया है।

और पढ़ेें: शाह पर राहुल का तंज, कहा-देश में बस दो ही 'इंसान', बाकी सब 'जानवर'

HIGHLIGHTS

  • कर्नाटक में कांग्रेस के हाथ को मिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का साथ
  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव में BJP को मात देने के लिए चुनाव नहीं लड़ेगी एनसीपी

Source : News Nation Bureau

Siddharamaih rahul gandhi congress BJP NCP karnataka elections
      
Advertisment