/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/26/Sharad-pawar-19.jpg)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार (Source-PTI)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार ने 2019 में बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए गैर-बीजेपी दलों के गठबंधन पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. पवार ने पीएम मोदी की ओर से कांग्रेस पर परिवारवाद के आरोपों को लेकर जवाबी हमला बोला. शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी को कांग्रेस के बलिदानों को याद करना चाहिए.
पवार ने कहा, ' पीएम मोदी हमेशा अपनी जनसभाओं में कहते हैं कि एक परिवार ने इस देश पर राज किया है. मैं बताना चाहता हूं कि उसी परिवार ने देश के लिए बहुत कुछ कुर्बान किया है.'
उन्होंने कहा कि पीएम को यह नहीं भूलना चाहिए कि उस एक परिवार ने बहुत सारी कुर्बानियां भी दी है. जवाहर लाल नेहरू कई बार जेल गए. सभी लोग इस बात को जानते हैं कि कैसे इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या हुई.
और पढ़ें: CBI Vs CBI: राफेल के खेल से घबरायी मोदी-शाह की जोड़ी, इसलिए रातों रात CBI तोड़ी- कांग्रेस नेता
एनसीपी नेता शरद पवार यहीं पर नहीं रुके और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, 'आपने विकास के सपने दिखाए. आपके पास यह कहने के लिए कुछ भी नहीं है कि उन सपनों को कितनी हद तक महसूस किया गया है, इसीलिए आप केवल एक परिवार की बात करते हैं.'
मुंबई में कुछ दिनों पहले उन्होंने एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि वह राजनीति में गठबंधन के पक्षधर हैं और सभी राज्यों में गठबंधन चाहते हैं. एनसीपी चीफ ने कहा कि 2019 में गैर बीजेपी दलों को एक मंच पर लाने में उनकी मुख्य भूमिका होगी.
और पढ़ें: राफेल मामले में सीबीआई जांच मोदी को बर्बाद कर देती : राहुल
इस दौरान राफेल को देश के लिए अच्छा लड़ाकू विमान बताते हुए पवार ने कहा कि इसकी कीमत को लेकर लोगों के मन में जो शंकाएं हैं, उनका समाधान होना चाहिए.
Source : News Nation Bureau