महाराष्ट्र में NCP की बन सकती है सरकार, जयंत पाटिल ने खेला ये दांव

राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. पाटिल राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हैं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में NCP की बन सकती है सरकार, जयंत पाटिल ने खेला ये दांव

जयंत पाटिल( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

राकांपा नेता जयंत पाटिल ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में अगर भाजपा और शिवसेना गठबंधन सरकार बनाने में असफल हो जाता है तो उनकी पार्टी किसी विकल्प पर विचार करने के लिए बाध्य होगी. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. पाटिल राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हैं.

Advertisment

उन्होंने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘यदि भाजपा और शिवसेना साथ मिलकर समाधान देने में असफल रहते हैं तो हम एक विकल्प के बारे में गंभीरतापूर्वक सोचने के लिए बाध्य होंगे.’’पाटिल ने यह भी कहा कि राकांपा के लिए भाजपा-शिवसेना को समर्थन देने का सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार खड़ा करने के लिए पार्टी के पास पर्याप्त संख्या नहीं है.

इस बीच, राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मंगलवार शाम को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भेंट करेगा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश से फसल को हुए नुकसान का मुद्दा उठाएगा. मलिक ने कहा, ‘‘हम बैठक के दौरान किसानों की चिंताओं को उठाएंगे... ये एक गैर राजनीतिक बैठक होगी.’’

maharashtra BJP NCP presidential rule Jayant Patil
      
Advertisment