Advertisment

IAS अफसर निधि चौधरी ने महात्मा गांधी पर किया विवादित ट्वीट, एनसीपी ने की निलंबन की मांग

आईएएस अफसर निधि चौधरी (IAS Nidhi Chaudhari) महात्मा गांधी को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गई हैं. एनसीपी उनके निलंबन की मांग कर रहे हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
IAS अफसर निधि चौधरी ने महात्मा गांधी पर किया विवादित ट्वीट, एनसीपी ने की निलंबन की मांग

निधी चौधरी और एनसीपी नेता जितेंद्र अवहद

Advertisment

आईएएस अफसर निधि चौधरी (IAS Nidhi Chaudhari) महात्मा गांधी को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गई हैं. एनसीपी उनके निलंबन की मांग कर रहे हैं. दरअसल, निधि चौधरी ने महात्मा गांधी पर ट्वीट करते हुए लिखा, '150 सालों से असाधारण उत्सव वर्ष चल रहा है. यही मौका है जब हम उनका (गांधी) चेहरा नोटों से हटा दें. दुनिया के सभी जगहों से उनकी मूर्तियां हटा दें और उनके नाम पर बने संस्थानों और रोड का नाम बदल दें. यह एक वास्तविक श्रद्धांजलि होगी.'

इसके साथ निधि ने गोडसे को शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'थैक्स यू गोडसे 30.1.48 के लिए. '

हालांकि विवाद होने पर निधि चौधरी ने अपने इस ट्वीट को हटा लिया है. निधि ने यह ट्वीट 17 मई को की थी. ये रहा निधि का वो ट्वीट जो विवादों में आ गया है.

निधि ने ट्वीट को किया डिलीट

ट्वीट को हटाने के बाद निधि चौधरी ने कुछ घंटे पहले के ट्वीट करके इसके बारे में सफाई दी. उन्होंने कहा, '17 मई को गांधी जी पर किए पोस्ट को मैं डिलीट कर दी हूं क्योंकि कुछ लोग इसे गलत तरीके से ले रहे हैं. जो लोग मुझे साल 2011 से ट्विटर पर फॉलो कर रहे हैं वो मेरी गांधी जी के बारे में भक्ति को जानते हैं. मैं उनका अपमान कभी नहीं कर सकती हूं. मैं आखिरी दम तक उनका सम्मान करती रहूंगी.'

एनसीपी नेता ने निधि के निलंबन की मांग की

आईएएस अफसर निधि चौधरी के इस विवादित ट्वीट को लेकर एनसीपी नेता जितेंद्र अवहद ने उनके निलंबन की मांग की है. अवहद ने कहा, 'हम निधि चौधरी के तत्काल निलंबन की मांग करते हैं. उन्होंने महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट किया. उन्होंने नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद Jaish-e-Mohammad के खिलाफ Pak अदालत की बड़ी कार्रवाई

पहले भी निधि सुर्खियों में रह चुकी हैं

बता दें कि निधि चौधरी इस समय बीएमसी (BMC) में ज्वाइंट म्यूनिसिपल कमिश्नर (विशेष) हैं. इससे पहले भी वो खबर में उस वक्त बनी जब खुद को सीता और द्रौपदी जैसे अनुभव से गुजरने की बात कही. उन्‍होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा था, 'काश द्रौपदी आखिरी स्त्री होती जिसे सरेआम प्रताड़ित और लज्जित किया गया. हर औरत की जिंदगी में आज भी महाभारत जारी है. धन्यवाद भारत. युग कोई भी हो सीता की मासूमियत का फायदा उठाने के लिए साधु के वेश में एक नही अनेक रावण आ ही जाते हैं . लेकिन उसे बचाने एक भी राम नही आता.'

अपने इस ट्वीट को लेकर निधि चौधरी ने कहा था कि ये उनके निजी विचार है.

देखें वीडियो-

HIGHLIGHTS

  • आईएएस अफसर महात्मा गांधी पर की विवादित टिप्पणी
  • एनसीपी नेता ने निधि चौधरी के निलंबन की मांग की
  • निधि चौधरी ने ट्विटर से हटाया पोस्ट

Source : News Nation Bureau

IAS officer Nidhi Choudhari. NCP leader Jitendra Awhad Nathuram Godse Mahatma Gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment