NCP चीफ शरद पवार ने PM मोदी से की मुलाकात, संजय राउत समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sarad

NCP चीफ शरद पवार ने PM मोदी से की मुलाकात( Photo Credit : File Photo)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की. संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री के कार्यालय में दोनों के बीच कई अहम मुद्दे पर करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई. इसके बाद शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से लक्षद्वीप से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की. साथ ही मैंने पीएम मोदी से महाराष्‍ट्र परिषद की पिछले ढाई साल से खाली सीटों को लेकर बातचीत की.

Advertisment

संजय राउत को लेकर शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी से वार्ता की है. उन्होंने कहा कि संजय राउत पर कार्रवाई की कोई जरूरत नहीं है. संपत्ति जब्त करने का तरीका गैरकानूनी है. क्या ऐसा इसलिए किया गया कि राउत केंद्र सरकार के खिलाफ बोलते हैं. उनके साथ अन्याय हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी के नेता ईडी को लेकर धमकी देते रहते हैं.

एमसीपी के प्रमुख शरद पवार ने यूपीए के नेतृत्व के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैंने कई बार कहा है कि मुझे यह जिम्मेदारी लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है. महाराष्ट्र में अगले विधानसभा चुनाव के बाद महा विकास अघाड़ी (MVA) सत्ता में वापस आएगी. उन्होंने महाराष्ट्र में एमवीए सरकार पर कहा कि सत्ता में बैठे लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वे किसी को उपेक्षित या दरकिनार महसूस न कराएं. जब हम बैठकर बात करते हैं तो ऐसा कोई मामला नहीं उठाया जाता है.

Source : News Nation Bureau

NCP leader Sharad Pawar news NCP leader Sharad Pawar NCP leader Sharad Pawar latest news Narendra Modi Sharad Pawar meets Narendra Modi Narendra Modi news in hindi Narendra Modi News NCP leader Sharad Pawar news in hindi Sharad Pawar meet PM Modi
      
Advertisment