नवाब मलिक ने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए मोदी और शाह को लेकर कह दी ये बड़ी बात

अब, यह केवल मोदी और शाह की सरकार है. अन्य नेताओं के पास कोई मौका नहीं है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
nawab malik

नवाब मलिक (फाइल)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने शुक्रवार को नयी राजग सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सरकार है जबकि राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी जैसे वरिष्ठ नेताओं को अब 'किनारे' कर दिया गया है.

Advertisment

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि मोदी और शाह वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल का सदस्य नहीं बनाना चाहते हैं. पिछली सरकार में गृह मंत्री (Home Minister) रहे राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)  को इस बार रक्षा मंत्री (Defence Minister) बनाया गया है और गडकरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय संभालते रहेंगे.

मलिक ने पत्रकारों से कहा, 'कई वरिष्ठ नेताओं को कैबिनेट में जगह नहीं दी गई. राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय थमाकर किनारे कर दिया गया. गडकरी जी के साथ भी ऐसा ही हुआ.' मलिक ने आरोप लगाया, 'अब, यह केवल मोदी और शाह की सरकार है. अन्य नेताओं के पास कोई मौका नहीं है. वे वरिष्ठ नेताओं को सरकार में नहीं देखना चाहते, यही उनकी मानसिकता है.' 

HIGHLIGHTS

  • NCP का NDA पर हमला
  • मोदी और शाह पर साधा निशाना
  • वरिष्ठ नेताओं को नहीं दिया मंत्री पद

Source : PTI

Nawab Attack on Modi and Shah NCP Leader Nawab Malik Nitin Gadkari Malik attack on NDA Govt rajnath-singh amit shah PM Narendra Modi
      
Advertisment