Advertisment

एनसीबी अमित शाह की मौजूदगी में 30,000 किलो से अधिक ड्रग्स जलाएगा

एनसीबी अमित शाह की मौजूदगी में 30,000 किलो से अधिक ड्रग्स जलाएगा

author-image
IANS
New Update
NCB to

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

देश भर में चार अलग-अलग स्थानों पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअली उपस्थिति में 30,000 किलोग्राम से अधिक दवाओं का निपटान करेंगी। यह कार्य शनिवार को नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन किया जाएगा।

शाह चंडीगढ़ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के मुख्यमंत्री, चंडीगढ़ के प्रशासक, बीएसएफ, एनआईए और एनसीबी के अधिकारी के साथ-साथ संबंधित राज्यों के एएनटीएफ प्रमुख और एनसीओआरडी के सदस्य भी मौजूद रहेंगे।

यह पहला ऐसा राष्ट्रीय सम्मेलन है जहां केंद्रीय गृह मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और विभिन्न ड्रग्स प्रवर्तन एजेंसियां सभी एक मंच पर होंगी।

जिन चार स्थानों पर एनसीबी की टीम ड्रग्स का निपटान करेगी उनमें दिल्ली से 19,320 किलोग्राम ड्रग्स, चेन्नई से 1,309.40 किलोग्राम, गुवाहाटी से से 6,761.63 किलोग्राम ड्रग्स और कोलकाता 3,077.75 किलोग्राम ड्रग्स का निपटान किया जाएगा। कुल मिलाकर, एनसीबी टीम 30,000 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स को नष्ट कर देगी।

एनसीबी ने आजादी के 75 साल पर 75,000 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट करने का संकल्प लिया है।

एनसीबी ने इस साल 1 जून से ड्रग डिस्पोजल कैंपेन की शुरूआत की थी। 29 जुलाई तक 11 अलग-अलग राज्यों में एनसीबी की टीमों द्वारा लगभग 51,000 किलोग्राम दवाओं का निपटारा किया जा चुका है।

शनिवार को 30,468.78 किलोग्राम ड्रग्स के निर्धारित निस्तारण के साथ एनसीबी के लक्ष्य को पार करते हुए कुल मात्रा 81,686.62 किलोग्राम के आसपास पहुंच जाएगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment