छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में रेल ट्रैक को उखाड़ा, मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बुलाए बंद के दौरान किरांदुल-विशाखापत्तनम रेलवे ट्रैक को उखाड़ दिया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में रेल ट्रैक को उखाड़ा, मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे

मालगाड़ी पटरी से उतरी (फोटो - न्यूज स्टेट)

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बुलाए बंद के दौरान किरांदुल-विशाखापत्तनम रेलवे ट्रैक को उखाड़ दिया। नक्सलियों के इस हरकरत से एक मालगाड़ी के इंजन समेत 6 डिब्बे पटरी से उतर गए।

Advertisment

नक्सलियों ने भंसी और बचेली के बीच रेलवे ट्रैक को उखाड़ा है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक घटना रविवार के शाम 7 बजे हुई। दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी में कच्चा लोहा था जो विशाखापत्तनम जा रहा था।

हालांकि अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। किरांदुल-विशाखापत्तनम रेल रूट को फिर से शुरू करने के लिए सुरक्षाबलों और रेलवे की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है।

और पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा, कर्नाटक में चल रही 10 % वाली सरकार - बिना कमीशन दिए नहीं होता कोई काम

एक अधिकारी ने बताया कि, सरकार की नीतियों के खिलाफ नक्सलियों ने बंद बुलाया था जिसके बाद उन्होंने पटरी उखाड़ दी। सुरक्षा एजेंसियां रेल ट्रैक को उखाड़ने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है।

और पढ़ें: LoC पर पाकिस्तान की भारी गोलीबारी में कैप्टन समेत 4 जवान शहीद, रात भर हुई फायरिंग

HIGHLIGHTS

  • नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में रेल ट्रैक उखाड़ा
  • मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे

Source : News Nation Bureau

Naxali Attack chhattisgarh naxali Dantewada
      
Advertisment