छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी सात गाड़ियों को आग के हवाले किया

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर जिले में लगातार चल रहे विकास कार्यो के विरोध में नक्सलियों की रुकावट जारी है। शनिवार को नक्सलियों ने 7 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर जिले में लगातार चल रहे विकास कार्यो के विरोध में नक्सलियों की रुकावट जारी है। शनिवार को नक्सलियों ने 7 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी सात गाड़ियों को आग के हवाले किया

नक्सलियों द्वारा जलाया हुआ गाड़ी (फोटो:ANI)

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर जिले में लगातार चल रहे विकास कार्यो के विरोध में नक्सलियों की रुकावट जारी है। शनिवार को नक्सलियों ने 7 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

Advertisment

नक्सलियों ने शनिवार को दंतेवाड़ा में सड़क निर्माण में लगे दो ट्रैक्टरों, एक जेसीबी, एक बाइब्रो और दो ट्रकों को आग लगा दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.एन. बघेल ने शनिवार को कहा, 'जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा से करीब 25 किलोमीटर दूर तोयलंका में पीएमजीएसवाययोजना अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। देर शाम दर्जनभर हथियारबंद नक्सली मौके पर आ पहुंचे। नक्सलियों की एक टुकड़ी ने निर्माण स्थल को घेर कर मजदूरों से सड़क निर्माण का काम बंद करवा दिया।'

बघेल ने कहा कि वहीं दूसरी टुकड़ी ने मौके पर मौजूद ट्रैक्टरों में से डीजल निकालकर ट्रैक्टरों में आग लगा दी।

इस आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद जाते हुए नक्सलियों ने मजदूरों को सड़क निर्माण कार्यो से दूर रहने की चेतावनी दी।

और पढ़ें: Video: सीएम योगी के काफिले के आगे कूदा युवक, जानिए फिर उसका हुआ क्या

Source : IANS

chhattisgarh Dantewada Naxal Attack naxal
Advertisment