/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/17/90-naxalites.jpg)
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को सीआरपीएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया। नक्सलियों ने अरनपुर थानाक्षेत्र के कोंडापारा में सीआरपीएफ शिविर में करीब 100 से भी ज्यादा जिंदा बमों को दबाकर रखा था, जिसे जवानों ने समय रहते नष्ट कर दिया।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि नक्सलियों ने अरनपुर-जगरगुंडा मार्ग के कोंडापारा में तैनात सीआरपीएफ-231 बटालियन शिविर के पीछे बम लगा रखे थे। रोड ओपनिंग पार्टी ने सचिर्ंग के दौरान वायर देख उसका पीछा किया तो मौके से दो 10-10 किलोग्राम के आईईडी बम और एक पाइप बम मिला, जिनके तार आपस में जुड़े हुए थे।
इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तानी सेना का अड़ियल रुख़, कहा- नहीं दिया जाएगा कांस्युलर एक्सेस
सीआरपीएफ-231 बटालियन के कमांडेंट एस. शेखावत ने बताया कि नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले अरनपुर-जगरगुंडा की 18 किलोमीटर सड़क अब तक नक्सलियों के कब्जे में थी। पुलिस इन दिनों बारूद के ढेर का मलबा हटवाकर सड़क निर्माण का कार्य करवा रही है। करीब 6 किलोमीटर सड़क बन चुकी है और इस दौरान करीब 120 बम अब तक बरामद किए जा चुके हैं।
इसे भी पढ़ेंः अमेरिका ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- हितों के लिये कूटनीति अपनाए, छद्म नहीं
सीआरपीएफ कमांडेंट ने कहा कि नक्सली इस सड़क को बनने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन फोर्स की चौकसी से कोई अनहोनी अब तक नहीं हो पाई है। जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बम नष्ट करने वाले बीडीएस के तीन जवानों को 5-5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी।
इसे भी पढ़ेंः पैलेटगन होगा अंतिम विकल्प, जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाज़ों से निपटने के लिये अब प्लास्टिक बुलेट का होगा इस्तेमाल
Source : IANS