Advertisment

पश्चिम सिंहभूम में दो लाख का इनामी नक्सली कमांडर गिरफ्तार, एके-47 सहित कई हथियार जब्त

पश्चिम सिंहभूम में दो लाख का इनामी नक्सली कमांडर गिरफ्तार, एके-47 सहित कई हथियार जब्त

author-image
IANS
New Update
Naxalite worth

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस ने दो लाख के इनामी नक्सली नोवेल सांडी पूर्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक एके-47 रायफल, 38 कारतूस, एक ग्रेनेड बम सहित कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं। नोवेल प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई में एरिया कमांडर के ओहदे पर था।

पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने आईएएनएस बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंदगांव के लड़ाउली गांव के आस-पास पहाड़ी क्षेत्र में पीएलएफआई का एरिया कमांडल नोवेल अपने दस्ता के साथ मौजूद है। सूचना पाकर एक टीम का गठन किया गया और जंगल की घेराबंदी की गयी। इस दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को देखा गया। घेराबंदी कर सभी को पकड़ने का प्रयास किया गया पर कुछ लोग जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इसी बीच नोवेल को पकड़ लिया गया। नोवेल के खिलाफ पश्चिम सिंहभूम और आस-पास के जिलों में कुल 30 मामले दर्ज हैं।

छापेमारी दल में एएसपी कपिल चौधरी, एसआई विकास कुमार, एसआई निर्भय कुमार, एसआई अविनाश कुमार, एसआई अमरजीत कुमार, एसआई सतीश कुमार और एएसआई प्रभु उरांव एवं अन्य शामिल थे।

इसके पहले बीते 4 जुलाई को भी जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बलऔर जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन नक्सलियों समरू खड़िया, साखु प्रधान एवं सुखराम मुंडा को गिरफ्तार किया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment