logo-image

देश से नक्सलवाद को जल्द ही मिटा दिया जाएगा: राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश से नक्सलवाद को मिटा दिया जाएगा।

Updated on: 22 Apr 2018, 11:06 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश से नक्सलवाद को मिटा दिया जाएगा और उन्होंने इस समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की।

बाबू वीर कुंवर सिंह के 160वें विजयोत्सव दिवस के मौके पर पटना में राजनाथ सिंह ने कहा कि साल 2013 से बिहार में नक्सली हिंसा की घटनाओं में काफी कमी आई है।

उन्होंने कहा कि बिहार में नक्सली हमले से मरने वालों की संख्या भी एक तिहाई पर पहुंच गई है।

राजनाथ सिंह ने कहा, 'नक्सलियों का आत्मविश्वास डगमगा गया है। देश से नक्सलवाद का पूरी तरह खात्मा हो जाएगा।'

इसके अलावा रविवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए 16 नक्सलियों की घटना के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने को कहा।

फोन पर बातचीत के दौरान फडणवीस ने राजनाथ सिंह को रविवार के ऑपरेशन और नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी को बताया।

महाराष्ट्र में चार दशक बाद सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने रविवार को गढ़चिरौली जिले में कुछ महिलाओं सहित करीब 16 नक्सलियों को मार गिराया।

और पढ़ें: पीएम मोदी ने 'बेतुके' बयान देने वाले BJP नेताओं को लगाई फटकार