logo-image

सुकमा नक्सली हमला: सोनिया, राहुल, ममता ने सीआरपीएफ जवानों के परिवार वालों के प्रति जताई संवेदना

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छत्तीसगढ़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर नक्सलवादियों द्वारा किए गए हमले की निंदा की।

Updated on: 24 Apr 2017, 11:41 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छत्तीसगढ़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर नक्सलवादियों द्वारा किए गए हमले की निंदा की।

सोनिया गांधी ने कहा, 'हमारे बहादुर जवानों की शहादत देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। इस तरह के हमले हमें चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई से कभी नहीं डिगा सकते।' सोनिया ने शहीद जवानों के परिवार वालों के प्रति एकजुटता व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

राहुल ने कहा, 'नक्सलवादियों द्वारा की गई यह मूर्खतापूर्ण हिंसा चरमपंथ के खिलाफ हमारी लड़ाई को कमजोर करने में कभी सफल नहीं होगी।'

राहुल ने ट्वीट किया, 'सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिवार वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। हम इस शाहदत और अपने जवानों की बहादुरी को सलाम करते हैं।'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा, 'छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवान की मौत से दुखी हूं। हिंसा की कड़ी निंदा करती हूं। शोक संतप्त परिवार वालों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।'

सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के 25 जवानों की मौत हो गई।

(इनपुट IANS से भी)