मुंबई हमले पर नवाज शरीफ के कबूलनामे पर बोलीं रक्षा मंत्री सीतारमण, भारत अपने रुख पर कायम

2008 के मुंबई हमले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कबूलनामे के बाद देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत अपने पहले के रुख पर कायम है।

2008 के मुंबई हमले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कबूलनामे के बाद देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत अपने पहले के रुख पर कायम है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मुंबई हमले पर नवाज शरीफ के कबूलनामे पर बोलीं रक्षा मंत्री सीतारमण, भारत अपने रुख पर कायम

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

2008 के मुंबई हमले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कबूलनामे के बाद देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत अपने पहले के रुख पर कायम है।

Advertisment

रक्षा मंत्री ने कहा, 'नवाज शरीफ के बयान से साफ हो गया है कि भारत का स्टैंड बिल्कुल सही है कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे और उन्हें वहीं से निर्देश दिए जा रहे थे।'

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने अपने ही देश के अखबार डॉन न्यूज को दिए इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि 2008 के मुंबई हमले को पाकिस्तानी आतंकियों ने अंजाम दिया था।

शरीफ ने कहा, 'पाकिस्तान में अतंकी संगठन सक्रिय हैं और आप उन्हें नॉन स्टेट एक्टर्स कहें। लेकिन क्या हम उन्हें ये इजाज़त दे सकते हैं कि वो सीमा पार करें और मुंबई में 150 लोगों को मार दें। हम क्यों नहीं उनका ट्रायल पूरा कर सकते हैं।'

और पढ़ें: पानी के झगड़े से सुलगा औरंगाबाद, दो लोगों की मौत, इंटरनेट सेवा बंद

नवाज शरीफ के बयान के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा, 'इसका जवाब दीजिए कि उन्हं अराजक तत्व कहकर क्या हम उन्हें सीमा पार करने और मुंबई में 150 लोगों की हत्या करने की इजाजत दे सकते हैं?'

वहीं कश्मीर को लेकर रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वहां सेना आतंकवाद से पूरी कड़ाई से निपटेगी। साथ ही उन्होंने कहा यह भी कहा कि इस मामले को बेहद संवेदनशीलता के साथ हैंडल किया जाना चाहिए।

और पढ़ें: नवाज़ शरीफ ने माना मुंबई हमले में शामिल थे पाक आतंकी, ट्रायल में देरी पर भी उठाए सवाल

Source : News Nation Bureau

Nawaz Sharif 2008 mumbai attack RakshaMantri
Advertisment