बिहार: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में निलंबित RJD विधायक राजबल्लभ यादव सहित 6 दोषी करार

राष्ट्रीय जनता दल से निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव सहित छह आरोपियों को एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में शनिवार को एक अदालत ने दोषी करार दिया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बिहार: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में निलंबित RJD विधायक राजबल्लभ यादव सहित 6 दोषी करार

निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव

राष्ट्रीय जनता दल से निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव सहित छह आरोपियों को एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में शनिवार को एक अदालत ने दोषी करार दिया. पटना के सांसदों और विधायकों के मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने शनिवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सभी छह आरोपियों को दोषी करार दिया. इस मामले में दोषियों को 21 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी.

Advertisment

और पढ़ें: NGT ने तूतीकोरिन स्थित वेदांता समूह के स्टरलाइट प्लांट को शुरू करने का दिया आदेश

उल्लेखनीय है कि नवादा से राजद विधायक राजबल्लभ यादव पर दो साल पूर्व छह फरवरी, 2016 को पथरा इंगलिश गांव स्थित उनके आवास पर एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था. इस मामले की एक प्राथमिकी नालंदा जिले के महिला थाने में दर्ज कराई गई थी. इसमें सहयोग करने तथा नाबालिग छात्रा को विधायक के घर तक पहुंचाने वाली नालंदा जिले की सुलेखा देवी, उसकी मां राधा देवी, बहन टुसी देवी, बेटी छोटी और दामाद संदीप सुमन को आरोपी बनाया गया था. 

Source : IANS

rajballabh yadav Nawada minor rape case
      
Advertisment