अमेरिका में भारत के नए राजदूत होंगे नवतेज सरना

नवतेज सरना को अमेरिका में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त थे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अमेरिका में भारत के नए राजदूत होंगे नवतेज सरना

नवतेज सरना (फाइल फोटो)

नवतेज सरना को अमेरिका में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त थे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक 1980 बैच के आइएफएस अफसर सरना जल्द ही पद संभालेंगे। सरना, अरुण कुमार सिंह की जगह लेंगे। पिछले ही महीने के अंत में अरुण कुमार सेवानिवृत्त हो गए थे।

Advertisment

गौरतलब है कि करीब आठ महीने पहले सरना को लंदन में उच्चायुक्त बनाकर भेजा गया था। लंदन जाने से पहले सरना विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) के पद पर कार्यरत थे।

पिछले साल अक्टूबर में भारत-अफ्रीका फोरम की बैठक सरना की देख रेख में संपन्न हुई थी। इस बैठक में पहली बार रिकॉर्ड 53 अफ्रीकी देश शामिल हुए थे। जिसके बाद खुद पीएम मोदी ने स्वयं उस सम्मेलन की तारीफ की थी।

Navtej Sarna US ambassador
      
Advertisment