नवरात्र के नाम पर शिवसैनिकों की गुंडागर्दी, गुरुग्राम में बंद कराए 600 मीट शॉप

नवरात्र के दौरान गुड़गांव में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने 600 चिकेन और मीट शॉप को बंद करा दिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
नवरात्र के नाम पर शिवसैनिकों की गुंडागर्दी, गुरुग्राम में बंद कराए 600 मीट शॉप

नवरात्र के दौरान शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने गुरुग्राम में 600 चिकेन और मीट शॉप को बंद करा दिया है।

Advertisment

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पालम विहार में इक्ट्ठा हुए और सूरत नगर, अशोक विहार, सेक्टर 5 और 9, पटौदी चौक. जैकबपुरा, सदर बाज़ार, कंडसा अनाज मंडी, बस स्टैंड डीएलएफ एरिया, सोहना और सेक्टर 14 मार्केट स्थित दुकानों को बंद करा दिया।

शिवसेना के महासचिव और प्रवक्ता रितुराज ने कहा कि उन्होंने सभी मीट शॉप्स को इसके बारे में नोटिस भिजवाया था।
उन्होंने कहा, 'इस बार हमने रेस्त्रां और दूसरे फूड चेन को कोई नोटिस नहीं भेजा क्योंकि उनके उत्पाद बाहर दिखाई नहीं देते। लोगों को परिणाम भुगतना होगा।'

रितुराज ने कहा, 'हमने मंगलवार को गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह को मेमोरैंडम दिया था कि मीट शॉप को बंद करा दिया जाए। लेकिन प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया।'

और पढ़ें: दाऊद के भाई कासकर का दावा, पाकिस्तान में रहा है अंडरवर्ल्ड डॉन

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम मामले को देख रहे हैं और किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा।'

और पढ़ें: भारत का शाहिद खकान को जवाब, पाकिस्तान है टेररिस्तान

Source : News Nation Bureau

meat shops Navratri ShivSena gurgaon
      
Advertisment